बेंगलुरु@बंगलूरू पुलिस ने किया 854 करोड़ के साइबर ठगी का भंडाफोड़

Share


बेंगलुरु,01 अक्टूबर 2023 (ए)।
आज कल इंटरनेट का जमाना और इंटरनेट सभी के कामों आसान बना दिया है । जिसका इस्तेमाल कर लोग घर बैठे कई तरह के कामों को आसानी से आनलाईन निपटा कर समय और पैसे की बचत कर रहे हैं । वहीं ठगी करने वाले ठगों के लिए इंटरनेट आनलाइन ठगी का प्रमुख जरिया बन गया है जो लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं। इंटरनेट के जरिए आजकल लोगों को ठगी का शिकार बनाना आम बात हो गई है। साइबर सुरक्षा अधिकारियों की सख्ती के बाद भी आए दिन लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। ऐसे ही दो अलग-अलग जगहों से मामले सामने आए हैं। पहला बंगलूरू का, जहां पुलिस ने 854 करोड़ के साइबर निवेश फ्रॉड का भंडाफोड़ किया है। वहीं दूसरी ओर, महाराष्ट्र के ठाणे में लाखों की ठगी का मामला सामने आया है।


छह लोगों को किया गिरफ्तार


एक अधिकारी ने बताया कि बंगलूरू पुलिस ने 854 करोड़ रुपये के साइबर धोखाधड़ी घोटाले का पर्दाफाश कर छह लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक निवेश योजना के बहाने देशभर में हजारों लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। उन्होंने बताया कि ठगी की कुल राशि में से पांच करोड़ रुपये जब्त कर लिए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि गिरोह व्हाट्सएप और टेलीग्राम के माध्यम से लोगों को लालच देता था। पहले लोगों से एक हजार से 10 हजार रुपये तक की छोटी राशि निवेश करने के लिए कहता था। इसके बदले उन्हें प्रतिदिन एक हजार से पांच हजार रुपये कमाने का लालच देता था।उन्होंने कहा कि लोगों ने लालच में आकर लाखों रुपये निवेश कर दिए। इनमें से हजारों पीडि़तों ने एक लाख से लेकर 10 लाख रुपये या उससे अधिक का निवेश किया। पीडि़त राशि का भुगतान ऑनलाइन करते थे,जो अलग-अलग बैंक खातों में चले जाते थे।


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply