अंबिकापुर@अभियान चलाकर 50 से अधिक स्थानों पर श्रमदान कर की गई साफ-सफाई

Share

अंबिकापुर,01 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। भारत सरकार आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा स्वच्छता ही सेवा अन्तर्गत 1 अक्टूबर को एक तारीख एक घंटा एक साथ अभियान चलाकर जगह-जगह साफ सफाई किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से महापौर डॉ. अजय तिर्की, सभापति अजय अग्रवाल, आयुक्त अभिषेक कुमार के अलावा पार्षद द्वारा 48 वार्डों में श्रमदान के माध्यम से सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में विभिन्न समाज सेवी संस्थान, बैंक, धार्मिक संस्थान, विद्यालय के छात्र-छात्राएं चिकित्सक सहित बड़ी संख्या में नागरिकों की सहभागिता रही। अभियान के तहत महामाया मंदिर परिसर, गुरुद्वारा परिसर, चर्च परिसर, मस्जिद परिसर, जिला चिकित्सालय, तालाब, गुदरी बाजार, गांधीनगर पौनी पसारी, दीवान तालाब, सार्वजनिक शौचालय, उद्यान, गंगापुर मुक्तिधाम, चौक चौराहा, मोहल्ला-पारा, प्रतिक्षा बस स्टैण्ड, कृष्णकुंज, सामुदायिक भवन, मरीन ड्राइव तालाब, जेल तालाब, रुनझुन तालाब, संजय पार्क, अटल आवास, कोतवाली सहित नगर के 50 से अधिक स्थानों पर श्रमदान के माध्यम सफाई कार्य एवं जागरुकता कार्यक्रम आयोजित हुई।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply