अंबिकापुर,01 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। व्यवसायी पिता-पुत्र ने कोयला व छड़ का कारोबार के नाम पर ओडि़शा के छड़ कंपनी के संचालक के साथ करोड़ों रुपए का धोखधड़ी किया है। इस मामले में सरगुजा पुलिस ने एक आरोपी को यूपी के ओबरा से गिरफ्तार किया है। पीडि़त ने धोखधड़ी के मामले में 6 लोगों के खिलाफ मई 2023 में कोतवाली में अपराध दर्ज कराया था। इतने बड़े धोखधड़ी के मामले में पुलिस ने अभी तक मात्र एक आरोपी को ही गिरफ्तार कर पाया है। जबकि मुख्य आरोपी पिता-पुत्र अंबिकापुर के निवासी हैं जो कि पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।
जानकारी के अनुसार अंबिकापुर के मायापुर निवासी केके अग्रवाल व राहुल गोयल पिता-पुत्र हैं। ये दोनों जय हनुमान कोल डिपो तथा मारूति मिनरल्स के नाम से ओडि़शा के फैक्टि्रयों में कोयला सप्लाई का काम करता है। कारोबार के दौरान इनका जन पहचान ओडि़शा राउरकेला निवासी पंकज अग्रवाल से थी। पंकज अग्रवाल गणेश रोलिंग मिल्स प्रालि ओडिशा का डायरेक्टर है और छड़ निर्माण कराकर बोकर के माध्यम से कारोबार करता है। ढ़ाई वर्ष पूर्व राहुल व केके अग्रवाल ने पंकज अग्रवाल को झांसा दिए कि सिंगरौली एमपी में ऑक्शन में कोयला खरीदी बिक्री का काम पार्टनरशीम में करते हैं। जिसमें पूंजी लगाने पर अच्छा मुनाफा दिया जाएगा। पंकज अग्रवाल पिता-पुत्र के झांसे में आकर याज में रुपए उठाकर व्यवसाय शुरू कराने के लिए 1 अक्टूबर 2020 से 2 जुलाई 2021 तक 21 करोड़ 16 लाख 91 हजार 270 रुपए दिया था। वहीं छड़ सप्लाई का 5 करोड़ 62 लाख 73 हजार 826 रुपए कुल 26 लाख 79 लाख 65 हजार रुपए इनवेस्ट किया था। इनवेस्ट करने के बाद पंकज अग्रवाल द्वारा रुपए वापस मांगा गया तो पिता-पुत्र ने कहा कि सिंगरौली में कोयला करोबार में रुपए इनवेस्ट किया गया है। वापस आने पर दिया जाएगा। इसके लिए हर महीने 2 प्रतिशत याज देने की बात पिता-पुत्र ने किया था। जुलाई 2021 तक हिसाब कर पिता-पुत्र ने पंकज अग्रवाल को 38 करोड़ 64 लाख 31 हजार रुपए लाभांस सहित होना बताया था। लेकिन रुपए नहीं दिए थे। रुपए मांगने पर पिता-पुत्र टाल मटोल करते रहे। वहीं पिता-पुत्र ने कोयला करोबार के नाम पर ओडि़शा के छड़ कंपनी के संचालक पंकज अग्रवाल से 38 करोड़ 46 लाख 31 हजार रुपए धोखधड़ी करने के बाद पुन: लड़ करोबार के नाम पर करोड़ों रुपए ठगी की। केके अग्रवाल ने पंकज अग्रवाल को झांसा दिया कि मेरा बेटा राहुल गोयल बोकर के माध्यम से छड़ का करोबार शुरू किया है। इस कारोबार में मदद करो तो तुम्हारा सारा पैसा वापस कर दिया जाएगा। पिता-पुत्र के जाल में फंसे पंकज अग्रवाल ने अपना करोड़ों रुपए निकलवाने के लिए छड़ का कारोबार करने के लिए भी तैयार हो गया। पंकज अग्रवाल अपने कंपनी से निर्मित छड़ को राहुल गोयल को भेजता था और राहुल अपने साला राहुल अग्रवाल निवासी ओबरा यूपी, साढ़ू अमन अग्रवाल निवासी शक्तिनगर, दोस्त सुजित जायसवाल निवासी अंबिकापुर व पप्पू जायसवाल निवासी डालटनगंज के साथ मिलकर सस्ते दारों पर अन्य व्यापारियों को छड़ का सप्लाई कर करोड़ों रुपए का कारोबार कर अपने पास रख लिए थे। कुल ठगी 46 करोड़ से अधिक की बताई जा रही है। धोखाधड़ी से परेशान होकर ओडि़शा निवासी पंकज अग्रवाल ने मई 2023 में कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कराया था। पंकज जायसवाल के रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी केके अग्रवाल, राहुल गोयल निवासी अंबिकापुर जो कि पिता-पुत्र हैं, राहुल अग्रवाल निवासी ओबरा यूपी, अमन अग्रवाल निवासी शक्तिनगर, सुजीत जायसवाल निवासी अंबिकापुर व पप्पू जायसवाल निवासी डालटनगंज के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज कर तलाशी शुरू कर दी थी। पूरे मामले में मुख्य आरोपी पिता-पुत्र राहुल गोयल व केके अग्रवाल सहित 6 आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं। कोतवाली पुलिस अब तक मात्र एक आरोपी राहुल अग्रवाल को ओबरा यूपी से गिरफ्तार कर पाई है। जबकि मुख्य आरोपी सहित एक अन्य आरोपी अंबिकापुर के ही निवासी हैं। जिसे पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी राहुल अग्रवाल के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …