दुर्ग@मैसेज,लालच और लंबी चपतःठगों के जाल में फ ंसा बीएसएफ जवान

Share


11 लाख से अधिक का लगाया चूना,आखिर शातिरों ने कैसे ऐंठे पैसे


दुर्ग,30 सितम्बर 2023(ए)।
बीएसएफ में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक के साथ 11 लाख 27 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. ठगों ने बीएसएफ के अधिकारी से ग्राहक सेवा केन्द्र शुरू करने के नाम पर बीएसएफ के अधिकारी को ठगी का शिकार बनाया है. बीएसएफ अधिकारी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धारा 420 के तहत पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.दरअसल, बीएसएफ के क्षेत्रीय मुख्यालय भिलाई में सहायक उप निरीक्षक के पद पर कार्यरत विनय सिंह ने नेवई थाने में शिकायत की है कि, अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा ग्राहक सेवा केन्द्र खोलने के नाम पर मैसेज किया गया. जिसके बाद पीडि़त को आरोपी द्वारा एक मेल भेजा गया. पीडि़त से ग्राहक सेवा केन्द्र के लिए सैटलमेंट राशि के रूप में रकम जमा कराया. बाद में लिमिट बढ़ाने के नाम पर कुल रकम 11 लाख 27 हजार रुपए का ठगी कर ली.जानकारी के अनुसार, पीडि़त ने अज्ञात मोबाइल धारक को शुल्क जीएसटी, ट्रांसपोर्टेशन, एनओसी,एग्रीमेंट चार्ज के नाम पर भी पैसे दिए हैं. पीडि़त बीएसएफ अधिकारी विनय सिंह भरतपुर राजस्थान का रहने वाला है. बीएसएफ के अधिकारी ने फिलहाल शिकायत कर दी है. दुर्ग पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल साइबर एक्सपर्ट की टीम को केस फॉरवर्ड कर दिया है।


Share

Check Also

जगदलपुर@ नक्सली संगठन ने फोर्स पर लगाए गंभीर आरोप

Share कहा…दो ग्रामीणों की पुलिस ने हत्या की…जगदलपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। नक्सल प्रभावित बस्तर के …

Leave a Reply