लखनपुर@पटकुरा में 13 हाथियों के दल ने मचाया उत्पात एक दर्जन से अधिक किसानों के धान फसल को किया बर्बाद

Share


लखनपुर,30 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के सुदूर वनांचल ग्राम पटकुरा में हाथियों के पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है लगातार हाथियों के दल द्वारा किसानों के धान के फसलों को बर्बाद किया जा रहा है जो किसानों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। दिनभर जंगल में विचरण करने के बाद रात होते ही हाथियों के दल गांव में पहुंचने से ग्रामीण रतजगा कर करने को मजबूर है। सरगुजा जिले के मैनपाट और लखनपुर वन परिक्षेत्र के जंगल में 13 हाथियों का दल लंबे समय से डेरा जमाये हुए है । कुन्नी और अरगोती सर्कल के विभिन्न ग्राम हाथियों से प्रभावित है और ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। गुरुवार की रात 11 हाथियों का दल पोड़ी बस्ती से होते हुए ग्राम केनापारा तक पहुंच गया था। फसलों को नुकसान पहुंचाते हुए वापस उदयपुर वन क्षेत्र में लौट गए तो वहीं 13 हाथियों का दल डांड केसरा में ग्रामीण मोहित यादव के मकान को क्षतिग्रस्त कर फसलों को नुकसान पहुंचाते हुए शुक्रवार की रात ग्राम पटकुरा के कुकुरटागा और मनोहर पतरा पहुंचा जहां एक दर्जन से अधिक किसानों के धान के फसल को नुकसान पहुंचाया है। मैनपाट और लखनपुर वन परीक्षेत्र के सीमा में स्थित जंगल में 13 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई है। वन विभाग की टिम मौके पर पहुंची है और क्षति हुई धान के फसल का आकलन किया जा रहा है। तो वहीं दूसरी ओर 11 हाथियों का दल उदयपुर वन परी क्षेत्र के जंगल पर विचरण कर रहा है। वन विभाग के द्वारा लगातार ग्रामीणों को हाथी से दूर रहने जागरूक किया जा रहा है। ग्राम पटकुरा मनोहर पतरा के किसान राकेश यादव, बसंत,पारस राजवाड़े, भूली मझवार ,दूदूल, धनी, पिंटू , राजनाथ, सुखवारो , टटू मझवार, चमन उरांव, बिगन आश्रित ग्राम कुकुर टागा के किसान शंभू ,तेज उरांव ,अरण साय ,तेजू यादव के धान फसल को नुकसान पहुंचाया गया है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply