लखनपुर@अरगोती में चिंतन शिविर कहां हुआ आयोजन

Share


लखनपुर,30 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखण्ड को आकांक्षी विकासखण्ड घोषित किये जाने उपरांत सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देशानुसार मॉडल विकासखण्ड बनाए जाने के लिए सभी विभागो को कार्ययोजना बनाने एवं सत प्रतिशत उपलçध हॉसिल करने के लिए लक्ष्य दिया गया है। लखनपुर विकासखण्ड के सुदूर वानांचल क्षेत्र के ग्राम पंचायत अरगोती मे शिक्षा विभाग का चिंतन शिविर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सूरज प्रताप सिह के द्वारा आयोजित किया गया ।जिसमे घटोन, पटकुरा, मादीमहुआ, मौहारीपारा, डाडकेसरा, मुडापारा, जिवलीया जैसे दुर्गम क्षेत्र के शिक्षक / शिक्षिका तथा एस एम सी के सदस्य उपस्थित हुए।
चिन्तन शिविर का मुख्य बिन्दू गुणवाापूर्ण शिक्षा के साथ साथ शाला अप्रवेशी,शाला त्यागी बच्चो की संख्या शून्य करने तथा हाई स्कूल एवं हायर सेकण्ड्ररी के परीक्षा परिणाम को बेहतर करने का संकल्प उपस्थित शिक्षक तथा एस एम सी सदस्यो ने लिया।जिसमे प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला मे खेल खेल मे शिक्षा,नवाजतन,सुघ्घर पढवईया,एफ एल एन,उपचारात्मक शिक्षण ,पी एल सी,के माध्यम से शिक्षा पर विस्तार से चर्चा किया गया ।हाई स्कूल एवं हायर सेकण्ड्ररी मे अतिरिक्त कक्षाए ,प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कराने पर बल दिया गया ।
चिन्तन शिविर मे विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सुरज प्रताप सिह,प्राचार्य जगेश्वर तिर्की,सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मनोज तिवारी ,बीआर पी भागवत देवांगन एवं अरगोती संकुल के सी ए सी तथा शिक्षक/शिक्षिका ,एस एम सी सदस्य उपस्थित हुए।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply