अंबिकापुर,30 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा सचिव जॉन लकड़ा ने अपने पद से त्यागपत्र दिया है। उन्होंने अपना त्यागपत्र कांग्रेस जिला अध्यक्ष को सौंपा है।
जॉन लकड़ा ने कहा कि वह लगभग 35 वर्षों से पार्टी की सदस्यता लेकर बतौर कार्यकर्ता फिर दो बार पार्षद एवं वर्तमान में सचिव जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा के पद पर पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों के नेतृत्व में पार्टी हित में अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठापूर्वक कर रहा हूं। उन्होंने बताया है कि व्यक्तिगत कारणों से मैं अपने पद सचिव जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा से त्याग पत्र दे रहा हूं। उन्होंने निवेदन किया है कि मेरा त्याग पत्र स्वीकार कर मुझे मेरे पदीय दात्यिवों से अभिमुक्त करने का कष्ट करें।
