अंबिकापुर@दिसंबर तक बीमा योजनाओं को शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश

Share

अंबिकापुर,29 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। सरगुजा जिले में बीमा योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ ग्रामीण जनता को पहुंचाने के लिए कलेक्टर के निर्देश पर 27 सितम्बर को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत कार्यरत जनपद स्तरीय अधिकारियों और बीमा सखियों द्वारा किए गए कार्यों की मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत द्वारा समीक्षा की गई। बीमा सखियों द्वारा आकस्मिक मृत्यु पीएमजेजेबीवाई दुर्घटना मृत्यु पीएमएसबीवाई पेंशन योजना आदि का कार्य किया जा रहा है। सीईओ जिला पंचायत द्वारा सभी पात्र महिलाओं, मनरेगा के कार्ड धारकों के साथ-साथ सभी कर्मचारियों को प्रेरित कर बीमा योजनाओं से जोडऩे की बात कही। जिन सखियों द्वारा अच्छा कार्य किया गया उनके प्रेरणा से बाकी लोगों को कार्य करने कहा गया। जनपद स्तरीय अधिकारीयों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए प्रगति दिसम्बर तक पूर्ण करने निर्देशित किया गया। बैठक में नूतन कंवर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सरगुजा, डॉ सीके मिश्रा सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत, डॉ प्रशांत शर्मा सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत, नीरज नामदेव डीएमएम, सुभाष मिश्रा डीपीएम, एनआरएलएम व अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply