धमतरी@अस्पताल के बाहर करना पड़ा शव का पोस्टमार्टम

Share


धमतरी,28 सितम्बर 2023 (ए) ।
जिले के सिविल अस्पताल में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां पोस्टमार्टम के लिए आए एक महिला के शव का पोस्टमार्टम शव परीक्षण कक्ष के बाहर ही कर दिया गया। इसके बाद मृतका के परिजनों ने नाराजगी जाहिर की। वहीं, डॉक्टर ने सुविधाओं की कमी होने की बात कही है। मिली जानकारी के अनुसार, कुरूद थाना क्षेत्र के डही गांव में एक महिला खेत में काम करने गई थी। इस दौरान बारिश होने लगी और बारिश के साथ बिजली भी गिरी। आकाशीय बिजली के चपेट में आकर महिला ममता पटेल की मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने उसे एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल पहुंचाया। यहां महिला का पोस्टमार्टम होना था, लेकिन शव प्रशिक्षण कक्ष में जाने के रास्ते में पानी भरा था और अंदर कक्ष में सुविधाओं की कमी के कारण मृतका का पोस्टमार्टम बाहर ही कर दिया गया।
शव परीक्षण कक्ष में सुविधाओं की कमी
सिविल हॉस्पिटल के सर्जन डॉ. हेमराज देवांगन कहना है कि महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए आया था, जिसकी आकाशीय बिजली गिरने से मौत हुई थी। महिला के शव का पोस्टमार्टम बाहर ही कर दिया गया। पूछे जाने पर डॉक्टर ने कहा कि शव परीक्षण कक्ष जाने के रास्ते में पानी भरा हुआ था और शव परीक्षण कक्ष में रोशनी की कमी के साथ पानी की व्यवस्था अंदर कक्ष में नहीं है। जहरीले जीव-जंतु निकलने का डर भी बना रहता है, इसलिए महिला का पोस्टमार्टम शव परीक्षण कक्ष के बाहर किया गया है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply