चिरमिरी,@उत्कल समाज चिरमिरी ने विधायक विनय जायसवाल का आत्मीय सम्मान कर बताया जन नायक

Share


पेट की भूख मिटाने वाला व्यक्ति ईश्वर का दूसरा रूप होता है,मात्रक त्रुटि से बर्खास्त किये गये 32 श्रमवीरों को पीएफ,ग्रेजवटी. देकर पेंशन की प्रक्रिया पर लगी मुहर
चिरमिरी,28 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। उत्कल समाज चिरमिरी द्वारा बुधवार को मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल का शहर के हृदय स्थल हल्दीबाड़ी यातायात चौक में आत्मीय सम्मान करते हुए उन्हें ईश्वर का दूसरा रूप बताया और कहा की जो व्यक्ति पेट की भूख को मिटा दे वह कोई समान व्यक्ति नहीं हो सकता. विधायक के द्वारा हम सभी के परिवार वालो की पेट की भूख मिटाया जिसको हम क्या हमारे पूर्वज भी नहीं भूल सकते. अपने जीवन काल में कोयले की खान से कोयले को निकाल कर हमने देश को विकास की नई उचाईयों तक ले जाने में अपना कदम बढ़ाने का कार्य किया पर स्थानीय दलालो के द्वारा हमारे नामो में केवल मात्राओ की त्रुटि को आधार बना कर हमे हमारी नोकरी से हटवा दिया हमारे परिवार को सड़क पर लाने का काम किया बीते पांच वर्षो में हमने अपने परिवार के साथ कैसे अपना जीवन का गुजारा किया यह या तो हम जानते है या यह हमारे विधायक विनय जायसवाल जानते है । यह सम्मान तो केवल दिख रहा है पर हम और हमारे परिवार के दिलों वह स्थान विधायक को मिला है जो हमारे मुख से बोला नहीं जा सकता यह कर्ज हम कभी चुना नहीं सकते है। जानकारी अनुसार एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र में निवास रथ मात्रात्मक त्रुटि के कारण 32 श्रमिकों के बर्खास्तगी के बाद विधायक डॉ विनय जायसवाल के द्वारा लगातार एस सी ई एल, प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन और पत्राचार के बाद भविष्य निधि (पीएफ) एवं पेंशन राशि मिलने पर आज सभी श्रमिक भाईयो और उत्कल समाज के प्रबुद्ध जनों ने “सम्मान समारोह” का आयोजन स्कुल ग्राउंड हल्दीबाड़ी में आयोजित कर मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल को सम्मानित किया, सम्मान कार्यक्रम में उपस्थिति विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने कहा कि आप लोगो ने मेरा मान बढ़ाया उसका सदैव मैं ऋणी रहूंगा आप सभी का विशेष स्नेह, अपनत्व और आशीर्वाद ही मेरी ताकत है मुझे आज खुशी है की मैंने आप सभी के साथ मिलकर क्षेत्रवासियों के प्यार और आशीर्वाद से एक बड़ी जीत हासिल की है मैं हर पल,हर वक्त,हर निर्णय और हर परिस्थिति में क्षेत्र हित की लड़ाई सदैव लड़ता रहूंगा और गरीब जनता की लड़ाई लड़ता रहूंगा। आने वाली सरकार कांग्रेस की होगी चिरमिरी में विकास अभूतपुर रहेगा चिरमिरी की जनता का जो प्यार मुझे मिला उसे मैं सदैव नहीं भूल सकता हमेशा आप लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर यूं ही चलता रहूंगा। बहरहाल इस सम्मान आयोजन में सबसे महत्वपूर्ण बात यह देखने को मिली की उत्कल समाज के पुरुषो के साथ उनके घर की महिलाएं और छोटे छोटे बच्चे भी विधायक को सम्मान देने की होड़ लगी रही हर कोई विधायक से एक बार मिलना उनसे बात करना चाह रहा था जो पुरे कार्यक्रम में एक भावुक पल था।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply