अंबिकापुर,27 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। 19 सितंबर से गणपति उत्सव चल रहा है। शहर के कई जगहों पर विभिन्न संगठन द्वारा पूजा पंडाल बनाकर गणपति प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है। वहीं पूजा समिति द्वारा जागरण सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम को लेकर पूजा समिति द्वारा जनहित का ख्याल नहीं रखा जा रहा है। शहर के कई प्रमुख मार्गों को अवरूध कर कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। मंगलवार की रात देवीगंज रोड, प्रतिक्षा बस स्टैंड सहित शहर के अन्य स्थानों पर पूजा समिति द्वारा भव्य रूप से कार्यक्रम का अयोजन किया गया था। देवीगंज रोड को शाम से ही पूरी तरह अवरूद्ध कर दिया गया था। इससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गई। मार्ग से गुजरने वाले लोगों को पूरी रात काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं पुलिस भी मुकदर्शक बनी रही।
धार्मिक आयोजन से पूर्व जिला प्रशासन द्वारा समिति के लोगों को कई आवश्यक निर्देश तो दिए जाते हैं पर उसे पालन कराना भूल जाती है। गणेश उत्सव को लेकर भी पूजा समिति व पुलिस के बीच बैठक हुई थी और जनहित को ध्यान में रखते हुए पूजा स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, तेज आवाज में साउंड सिस्टम न बजाने सहित कई अवश्यक निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद भी निर्देश की धज्जियां उड़ती रही। वहीं विभिन्न पूजा समिति द्वारा रात्रि में कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर पूजा समिति द्वारा जनहित का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। मंगलवार की रात को शहर के देवीगंज रोड स्थित पूजा समति द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसके लिए शाम होते ही देवीगंज मार्ग को पूरी तरह अवरूद्ध कर दिया गया था। सडक¸ के बीचों बीच मार्ग को बंद कर कार्यक्रम के लिए मंच तैयार किया गया था और पूरी रात मार्ग को बंद रखा गया। इस दौरान इस मार्ग से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। विशेष कर चार पहिया वाहन चालकों को खास परेशान रहे। उन्हें वापस दूसरे मार्ग से होकर गुजरना पड़ा।
प्रतिक्षा बस स्टैंड को भी कारा दिए गए थे खाली
शहर के न्यू प्रतिक्षा बस स्टैंड में भी गणेश प्रतिमा स्थापित की गई है। बुधवार की रात को यहां भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम को लेकर पूजा समिति द्वारा पूरी प्रतिक्षा बस स्टैंड को खाली करा दिया गया था। बसें सडक¸ पर खड़ी रही। यात्री सडक¸ पर ही बस का इंतेजार करते रहे। वहीं पूजा समिमि द्वारा प्रतिक्षा बस स्टैंड के दोनों प्रवेश द्वारा पर बैरिकेट लगाकर बंद कर दिया गया था। सडक¸ पर दोपहिया व चार पहिया वाहन की लंबी लाइन लगी रही। यात्री इधर-उधर भटकते रहे।
पुलिस बनी रही मुकदर्शक
मंगलवार की रात विभिन्न पूजा समिति द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कई स्थानों पर मार्ग बंद कर दिए गए थे। वहीं इनके सुरक्षा में पूरी रात पुलिस बल तैनात रही पर अवरूद्ध मार्गों को सुचारू कराने के लिए इनका ध्यान नहीं रहा। पुलिस मुकदर्शक बनी रही। जबकि पूजा समिति द्वारा जिला प्रशासन से केवल कार्यक्रम के लिए अनुमति ली गई थी।
विभिन्न पूजा समिति द्वारा कार्यक्रम को लेकर अनुमति ली गई थी। पर उन्हें जनहित को ध्यान में रखते हुए मार्ग अवरूद्ध करने की अनुमति नहीं दी गई थी। इसके बावजूद भी पूजा समिति द्वारा निर्देशों का उल्लंघन किया गया है। अगर कोई शिकायत करता है तो इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पूजा बंसल,
एसडीएम