रायपुर@उम्मीदवारों के चयन में कांग्रेस फूंक-फूंक कर रख रही कदम

Share

कांग्रेस दूसरी पारी की तैयारी में

रायपुर,26 सितंबर 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव में इस बार कई राजनीतिक समीकरण टूटते नजर आ रहे हैं। एक ओर जहां भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर कांग्रेस को पहली चाल में मात देने का प्रयास किया है तो वहीं कांग्रेस अपनी पहली चाल (प्रत्याशी के नामों का ऐलान) के लिए गंभीर मंथन कर रहा है। दूसरी ओर कांग्रेस ने एक बार फिर से स्पष्ट कर दिया है कि उम्मीदवार का ऐलान करने में वे कोई जल्दबाजी नहीं करेंगे।
विदित हो कि छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश के साथ ही पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाला है। छत्तीसगढ़ की भारतीय जनता पार्टी ने कुछ समय पूर्व ही राज्य के कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर कांग्रेस को चुनावी बिसात पर पहली मात देने का प्रयास किया है। लेकिन इसके ठीक उलट कांग्रेस फूंक-फूंककर कदम रख रही है। कांग्रेस ने स्पष्ट करते हुए कहा कि प्रत्याशी चयन में कोई जल्दबाजी नहीं होगी और सर्वसम्मति से नामों पर विचार कर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। राज्य के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने भी कहा कि कांग्रेस में कोई जल्दबाजी नहीं है। चुनाव समिति में जैसे-जैसे बात आगे बढ़ेगी, सर्वसम्मति बनते जाएगा, नामों का ऐलान कर दिया जाएगा। दूसरी ओर छत्तीसगढ़ कांग्रेस में अभी से नामों को लेकर एकमत दिखाई नहीं दे रहा है। इधर राजनीति के जानकारों के अनुसार अब पितृपक्ष लगने वाला है। माना जा रहा है कि पितृपक्ष के बाद ही कांग्रेस की ओर से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो सकती है। इसमें कुछ नए चेहरों के अलाव कुछ पुराने चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है। इसके अलावा यह भी सुनने में आ रहा है कि रायपुर के कुछ विधायकों की टिकट छीन सकती है। उनके स्थान पर नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है। हालांकि कांग्रेस के जानकारों का कहना है कि यह पार्टी का मापदंड है। लेकिन जनता की पसंद, नापसंद और जीताऊ उम्मीदवारों को टिकट से वंचित भी नहीं किया जा सकता। कांग्रेस राज्य में दूसरी पारी की तैयारी में है, ऐसे में नए चेहरों पर दांव लगाना है अथवा नहीं? यह समय और परिस्थितियां देखकर बाद में तय होगी।


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply