Breaking News

भोपाल@गोंडवाना पार्टी की टिकट ठुकराकर हफ्ते भर पहले बीजेपी ज्वाइन करने वाली मोनिका बट्टी को पार्टी ने बनाया प्रत्याशी

Share


भोपाल,26 सितंबर 2023 (ए)
। एमपी में भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए कैंडिडेट्स की तीसरी लिस्ट जारी की, इस लिस्ट में एक ही नाम था, और वह भी चौंकाने वाला..! भाजपा की इस सूची में नाम था 33 साल की मोनिका बट्टी का। मोनिका सात दिन पहले ही भाजपा में शामिल हुई हैं। वे इससे पहले अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष थीं। मोनिका पूर्व विधायक स्व. मनमोहन शाह बट्टी की बेटी हैं। भाजपा ने मोनिका बट्टी को अमरवाड़ा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।


शिवराज के प्रयास से भाजपा में हुईं शामिल


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयास से मोनिका ने कुछ दिन पहले ही भाजपा का दामन थामा था। उन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। ख्छ्वक्क में शामिल होने के हफ्ते भर बाद ही मोनिका को पार्टी द्वारा प्रत्याशी बनाये जाने से सभी को आश्चर्य हुआ है


गोंडवाना पार्टी की टिकट छोड़ड़ बीजेपी में हुई शामिल


मोनिका के पिता मनमोहन शाह बट्टी अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के संस्थापक रहे हैं। 2003 में गोंडवाना पार्टी से विधायक रह चुके हैं। मोनिका को इस बार पहले ही गोंडवाना पार्टी ने अपना उम्‍मीदवार बना दिया था, लेकिन उन्‍होंने पार्टी से इस्‍तीफा देकर भाजपा की सदस्‍यता ले ली। मोनिका का भाजपा में शामिल होना और फिर टिकट पाना, कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। इसकी वजह यह है कि गोंडवाना पार्टी का अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में बहुत प्रभाव है। 33 साल की मोनिका छिंदवाड़ा जिले की हर्रई तहसील के देवरी ग्राम की रहने वाली हैं।


Share

Check Also

वायनाड@ प्रियंका गांधी ने सांसद पद की शपथ ली

Share वायनाड,28 नवम्बर 2024 (ए)। प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार (28 नवंबर) को संसद सत्र …

Leave a Reply