सुरजपुर,26 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। बिश्रामपुर वर्षों से काबिज झुग्गी बस्ती के लोगों को आज पर्यंत विद्युत सुविधा उपलध न होने पर अब वार्डवासियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौप आगामी विधानसभा चुनाव के बहिष्कार किए जाने की बात कही है। वार्डवासियों का कहना है कि अब बिजली नहीं तो वोट नहीं। गौरतलब है कि नगर पंचायत बिश्रामपुर क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 12, 13 व 15 में काबिज लोगों को आज वर्षों बाद भी छग विद्युत मंडल से विद्युत व्यवस्था उपलध नहीं कराई जा सकी है। वार्डवासियों का कहना है कि वर्षों से जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को अपनी उक्त मूलभूत समस्या से अवगत कराए जाने के बाद भी कोई पहल नहीं हो सका है। वार्डवासियों को वर्षों बाद भी जनप्रतिनिधियों से केवल आश्वासन ही मिलता रहा है। मंगलवार को निर्दलीय पार्षद जयप्रकाश यादव व संजीत यादव के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौप मामले की जानकारी दी गई। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि वर्षों से काबिज झुग्गी बस्ती के लोग जो बिश्रामपुर क्षेत्र के गैर कॉलरी निवासी बिजली एवं पानी की समस्या से परेशान हैं। इस संबंध में जनप्रतिनिधियों एवं उच्च अधिकारियों से कई बार गुहार लगाए जाने के बाद भी वार्डवासियों को विद्युत विस्तार कर विद्युत विभाग द्वारा विद्युत कनेक्शन नहीं दिया जा सका है। साथ ही वार्डवासियों को शुद्ध पेयजल भी नहीं मिल पा रहा है। इसलिए हम सभी को कोई भी रास्ता नहीं दिख रहा है। हम सभी हमारे मौलिक अधिकारों से वंचित हो रहे हैं। जिस कारण वार्डवासियों द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव 2023 का सपरिवार बहिष्कार किया जाएगा।बता दें कि नगर पंचायत बिश्रामपुर का पूरा क्षेत्र एसई सीएल के लीज होल्ड एरिया में बसा है लीज भूमि होने के कारण शासन प्रशासन कोई कार्य कराना चाहता है तो एसईसीएल के आपçा के कारण कार्य नही हो पाता इस वजह से भी आज तक विद्युतीकरण का कार्य नही हो पाया है।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …