अम्बिकापुर 05 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। व्यावसायी के सूने मकान मकान से अज्ञात चोरों ने 60 हाजर नगद व सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिया है। कुल चोरी लगभग तीन लाख से ऊपर की बताई जा रही है। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की।
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बौरीपारा स्थित महादेव गली की है। 3 दिसंबर की रात करीब 10 बजे व्यावसायी दीपक जयसवाल अपने परिवार के साथ बहन की सगाई के लिए झारखंड के नवा छतरपुर गया था। रविवार की शाम करीब 5 बजे अंबिकापुर वापस लौटा तो घर के बाहर का ताला जस का तस लगा हुआ था। वहीं परिवार जब ताला खोलकर अंदर प्रवेश किया और घर के अंदर के कमरे में जाने का प्रयास किया तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। इतने में पीडि़त परिवार को एहसास हुआ कि उनके घर में किसी ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वहीं जब पीछे के रास्ते से पीडि़त परिवार जाकर देखा तो अंदर कमरे की खिड़की को शातिर चोर काट कर कमरे में प्रवेश किया थे। जबकि अलमारी का सामान बिखरा पड़ा था।
इसके बाद पीडि़त परिवार ने कमरे और अलमारी की तलाशी ली तो पता चला कि घर में रखा 60 हजार रुपये नगद और सोना का कंगन व कान का झुमका सहित अन्य सामान गायब था। पीडि़त परिवार के मुताबिक घर में कुल 3 लाख रुपये की चोरी हुई है। वही पीडि़त परिवार की शिकायत पर कोतवाली पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामले की जांच में जुट गई है।
इसके पूर्व भी हुई थी चोरी
दीपक जायसवाल का कहना है कि 6 महीने पूर्व अज्ञात चोरों ने मौके का फायदा उठाकर लगभग ढाई लाख रुपए की चोरी की थी। जिसकी शिकायत दीपक जायसवाल ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी। लेकिन पूर्व में हुई चोरी के मामले में अब तक पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ सकी है।