विजयवाड़ा@नहीं थम रही चंद्रबाबू नायडू की मुश्किलें

Share


कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 5 अक्टूबर तक बढ़ाई


विजयवाड़ा,25 सितम्बर 2023 (ए)।
विजयवाड़ा एसीबी अदालत ने कथित कौशल विकास निगम घोटाले में टीडीपी सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू की न्यायिक हिरासत 5 अक्टूबर तक बढ़ा दी। एन. चंद्रबाबू नायडू की हिरासत रविवार को समाप्त हो रही थी। जिसके बाद उन्हें राजमुंड्री सेंट्रल जेल से अदालत में वीडियो के जरिए पेश किया गया। जज हिमा बिंदू ने उनकी न्यायिक हिरासत 11 दिनों के लिए बढ़ा दी।
नायडू की दो दिन की पुलिस हिरासत समाप्त होने के तुरंत बाद उन्हें न्यायाधीश के सामने पेश किया गया। सीआईडी अधिकारियों ने तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) प्रमुख से जेल में दो दिनों तक पूछताछ की थी। जज ने नायडू से पूछा कि क्या पूछताछ के दौरान उन पर किसी थर्ड डिग्री का प्रयोग किया गया। सीआईडी ने अदालत से आगे की पूछताछ के लिए नायडू की हिरासत बढ़ाने का अनुरोध किया। जज ने इन्हें याचिका दायर करने को कहा।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ बिहार में कांग्रेस का आक्रामक रुख

Share सफेद टी-शर्ट,बेगूसराय की सड़कें और राहुल-कन्हैया की जोड़ी:नई दिल्ली,07अप्रैल 2025 (ए)। लोकसभा में नेता …

Leave a Reply