Breaking News

लखनपुर@12 वीं में अध्यनरत छात्राओं के लिए छ्वश्वश्व एवं हृश्वश्वभ् की तैयारी हेतु निशुल्क कोचिंग क्लास का हुआ शुभारंभ

Share


लखनपुर,25 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घोषणा अनुरूप सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देशन पर 25 सितंबर दिन रविवार को लखनपुर स्वामी आत्मानंद विद्यालय और शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय लखनपुर में 12वीं में अध्यनरत प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को छ्वश्वश्व एवं हृश्वश्वभ् की तैयारी हेतु निशुल्क कोचिंग क्लास का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी सूरज प्रताप सिंह के द्वारा किया गया। वर्तमान में यह कोचिंग विकासखंड के उत्कृष्ट शिक्षकों के द्वारा ऑफलाइन संचालित किया जाएगा।आने वाले समय पर यह कक्षाएं ऑनलाइन भी संचालित की जाएगी जिसमें देश के प्रतिष्ठित कोचिंग सेंटर के अनुभवी शिक्षकों के द्वारा छात्र-छात्राओं को शिक्षा एवं मार्गदर्शन दिया जाएगा एवं राज्य शिक्षण अनुसंधान परिषद रायपुर के एडुसेट के ई विद्या चैनल 72 पर ऑनलाइन तथा गूगल मीट के माध्यम से डेढ़ सौ केंद्रों में बैठे विद्यार्थियों को विषय विशेषज्ञों के द्वारा दिया जाएगा बच्चों की तैयारी हेतु आवश्यक शिक्षण सामग्री उपलध कराई जाएगी। कोचिंग सेंटर में छ्वश्वश्व हेतु 50 एवं हृश्वश्वभ् हेतु 50 छात्र-छात्राओं का चयन मेरिट के आधार पर किया गया है ।जिसमें छ्वश्वश्व एवं हृश्वश्वभ् की परीक्षा परिणाम बेहतर आए एवं योग्य छात्राओं का चयन हो। सके कोचिंग सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर सूरज प्रताप सिंह खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा कोचिंग सेंटर के विद्यार्थियों को निशुल्क काफी पेन प्रदान किया गया है। इस अवसर पर नोडल प्राचार्य आर के विश्वकर्मा, शशिधर पांडे, संजय कुमार वर्मा, भागवत देवांगन, राकेश सिंह, रामलोचन राजवाड़े, विकासखंड के उत्कृष्ट शिक्षक अपूर्व कुमार प्रधान, सरफराज खान, देवेश कुमार वर्मा, निवास तिवारी एवं विद्यालय कर्मचारी उपस्थित रहे।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply