अंबिकापुर,24 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। कुसमी थाना क्षेत्र के ग्राम खजुरी में 22 सितंबर की शाम को एक ग्रामीण पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया था। ग्रामीण घर से कुछ ही दूरी पर मक्के की खेत में घेरावा कर रहा था। मधुमक्खियों के हमले में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। परिजन उसे इलाज के लिए कुसमी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार कालीचरण पिता उम्र 60 वर्ष बलरामपुर जिले के कुसमी थाना क्षेत्र के ग्राम खजूरी का रहने वाला था। वह 22 सितंबर को घर से कुछ दूरी पर मक्के के खेत में घेरावा कर रहा था। तभी अचानक मधुमक्यिों ने उसपर हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जानकारी होने पर परिजन उसे उठाकर घर लाए और इलाज के लिए कुसमी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …