अंबिकापुर,@भव्य आतिशबाजी के साथ 100 फीट के रावण के पुतले का होगा दहन

Share


सरगुजा सेवा समिति व नागरिक समिति की संयुक्त बैठक में हुआ निर्णय

अंबिकापुर,24 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। दशहरा महोत्सव की तैयारी जोरों पर है, सरगुजा सेवा समिति व नागरिक समिति व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में वर्षों से अंबिकापुर के पीजी कॉलेज ग्राउण्ड में दशहरा महोत्सव मनाया जाता है इस वर्ष भी दशहरा महोत्सव की तैयारी जोरो से चल रही है। महोसव को लेकर सरगुजा सेवा समिति व नागरिक समिति की संयुक्त बैठक स्थानीय होटल पर्पल आर्किड में संपन्न हुई जिसमें सैकड़ो पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित हुए। सभी की सहमति से दशहरा महोत्सव में होने वाले आयोजनों की रूपरेखा बनाई गई जिसमें इस वर्ष रावण की लंबाई बढ़ा कर 100 फिट करने का निर्णय लिया गया व आतिशबाजी के बजट में भी बढ़ोतरी की गई, इस बार आतिशबाजी शिवाकाशी की टीम द्वारा की जाएगी जो की अंबिकापुर में पहली बार होगा। शोभायात्रा पर भी अनेकों निर्णय लिए गए इस बार की शोभायात्रा में झांकियां की संख्या के साथ-साथ और भी आकर्षक चीजों को जोड़ा जाएगा,साथ ही शोभायात्रा की भव्यता बढ़ाने आमजन से शामिल होने की अपील भी की जाएगी।महोत्सव के अंतर्गत रामचरितमानस प्रतियोगिता 17 व 18 अक्टूबर को शिशु मंदिर स्कूल के हाल में निर्धारित किया गया,व शैला नृत्य प्रतियोगिता 21 अक्टूबर को कला केंद्र मैदान में रखा जाएगा ,इस वर्ष प्रतियोगिताओं में मिलने वाली ईनाम की राशियों में भी बढ़ोतरी की गई है। इसी प्रकार और भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।बैठक में सरगुजा सेवा समिति की अध्यक्ष रजनी रविशंकर त्रिपाठी, नागरिक समिति के अध्यक्ष अजय अग्रवाल ,अखिलेश सोनी,भारत सिंह सिसोदिया ,राजेश अग्रवाल ,कृष्ण कुमार अग्रवाल,प्रकाश साहू,मुकेश अग्रवाल, ललन प्रताप सिंह,,राजू अग्रवाल,जेपी श्रीवास्तव, द्वितेंद्र मिश्रा,संजय अग्रवाल, शुभम अग्रवाल,संजय मिाल,राजीव विश्वकर्मा, राकेश गुप्ता,नरेंद्र सिंह टुटेजा,चंद्र प्रताप सिंह, जयशंकर त्रिपाठी, राजेश कश्यप, प्रयागराज साहू, अनिल चटर्जी, बजरंग जिंदल, विद्यानंद मिश्रा, दुर्गेश गुप्ता, राकेश शुक्ला , महेंद्र अग्रवाल, श्रा,रणविजय सिंह तोमर,विजय बंसल,श्याम कुमार शर्मा ,महेंद्र अग्रवाल,मंजूषा भगत, मधु चौदाहा ,सीमा कश्यप, प्रीति सिंह राजपूत, बबली नेताम ,प्रियंका चौबे ,पूजा सोनी, नीलम राजवाड़े , किशोर शर्मा, नीरज अग्रवाल, जितेंद्र सोनी, आतिश शुक्ला ,देवेश त्रिपाठी, दीपक अग्रवाल, दिनेश कुमार शर्मा ,आशीष मंगल, सुधाकर सिंह ,देवेश शुक्ला ,सुभाष मल साहू,दिव्यांश केसरी,मुकेश सोनी व अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply