अंबिकापुर@धान की फसल देखने गई महिला पर भालुओं ने किया हमला

Share

अंबिकापुर, 24 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)।लखनपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम तिरकेला के आश्रित ग्राम सुगाआमा में रविवार की सुबह करीब 6 बजे धान फसल देखने खेत गई महिला पर तीन भालुओं ने हमला कर दिया। इससे महिला गंभीरा रूप से जख्मी हो गई। जिसे उपचार के लिए लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक डुली बाई पति संग्राम तिर्की उम्र 50 वर्ष लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सुगाआमा की रहने वाली है। वह रविवार की सुबह करीब 6 बजे धान की फसल देखने खेत की ओर गई थी। तभी झाड़ी में छिपे दो शाव के साथ एक बड़ा भालू अचानक बाहर निकलकर महिला पर हमला कर दिया। महिला अपनी जान बचाने भालुओं से भीड़ गई। महिला हाथ मुक्के से ताबड़तोड़ बड़ा भालू को मारने लगी और जोर-जोर से चिल्लाने लगी। चिल्लाने की आवाज सुनकर अन्य लोग दौड़े तो इसे देख भालू शावकों के साथ वहां से भाग गया। सूचना पर परिजन पहुंचे और महिला को खेत से उठाकर घर लाए और उसे इलाज के लिए लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया है।


Share

Check Also

बिलासपुर@ कलेक्टर ने इंजेक्शन से गर्भपात मामले की रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपी

Share बिलासपुर,08 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सिम्स में गलत इंजेक्शन के चलते हुए …

Leave a Reply