खालिस्तानी आतंकी निज्जर ने पाकिस्तान में ली थी आईईडी ब्लास्ट की ट्रेनिंग

Share


डेरा सच्चा सौदा पर हमले की थी तैयारी


नई दिल्ली,23 सितंबर 2023 (ए)।
सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले को लेकर भारत और कनाडा के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इधर सूत्रों के हवाले से खबर है कि निज्जर डेरा सच्चा सौदा पर हमला करने की तैयारी में था। यही नहीं वह भारत में लोगों पर भी हमले करने की तैयारी में था। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि हरदीप सिंह निज्जर ने पाकिस्तान में जगतार सिंह से आईईडी ब्लास्ट की ट्रेनिंग ली थी। मालूम हो भारत सरकार ने 2020 में निज्जर को आतंकी घोषित किया था। साथ ही भारत ने 2018 में निज्जर को लेकर कनाडा को डोजियर सौंपा था।
सूत्रों के हवाले से ये भी खबर है कि खालिस्तानी अलगावादी नेता हरदीप सिंह निज्जर फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल करके उत्तरी अमेरिकी देश पहुंचा और कनाडा ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जबकि उसे यह बताया गया था कि वह हत्या और अन्य आतंकवादी मामलों समेत 12 से अधिक आपराधिक मामलों का सामना कर रहा है।


Share

Check Also

बेगूसराय@ अपराधियों ने घर में घुसकर लड़की पर फें का तेजाब

Share बेगूसराय,06 अप्रैल 2025 (ए)। बिहार में एक लड़की पर तेजाब से हमला कर अपराधियों …

Leave a Reply