कोरबा,@एनटीपीसी कोरबा के नैगम समाजिक दैत्व्य के तहत ग्राम धनरास में विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

Share


कोरबा,23 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। एनटीपीसी कोरबा द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व के तहत परियोजना प्रभावित ग्राम धनरास में तीन दिवसीय महिलाओं के लिए प्रोजेक्ट पवित्र का कार्यक्रम चलाया गया 7 सी.एस.आर. एनटीपीसी कोरबा और व्यक्तित्व विकास केन्द्र कोरबा (आर्ट ऑफ लिविंग) के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित प्रोजेक्ट पवित्र के समापन समारोह दिनांक 20.09.23 को संपन्न हुआ, जिसमें श्री मति मधुमति राव , अध्यक्षा, मैत्री महिला समिति एनटीपीसी कोरबा की गरिमामयी उपस्थिति रही 7 महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं जिसके निदान वा राहत के उपाय पवित्र प्रोजेक्ट शिविर में बताये गये , साथ ही महिलाओं को योग आसन, मुद्रा, भस्ति्रका, मेडिटेशन का अभ्यास कराया गया 7 इस दौरान शिविर में लगभग 70 युवतियां व महिलाएं लाभान्वित हुए 7 शिविर में सम्मिलित सभी युवतियों एवं महिलाओं ने बारी – बारी से शिविर के संबंध में अनुभव साझा करते हुए एनटीपीसी द्वारा किये जा रहे ऐसे जन उपयोगी शिविर के लिए अपनी खुशी जाहिर कि7 मैत्री महिला समिति अध्यक्षा श्रीमति मधुमति राव ने अपने उदबोधन में पवित्र प्रोजेक्ट शिविर की महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी महिलाओं को शिविर में सिखाये गये नियमों का नियमित पालन करने हेतु प्रेरित किए एवं सभी की उाम स्वास्थ्य की कामना की।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply