मनेन्द्रगढ़@भूपेश सरकार ने बहुप्रतीक्षित सड़क का सपना किया साकारःगुलाब

Share


बड़ी सौगात मिलने से छग और मप्र दोनों राज्यों के लोगों के चेहरे खिले
मनेन्द्रगढ़,23 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखने वाले क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो की पहल रंग लाई है। विधायक कमरो के प्रयास से प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने घोषणानुरूप क्षेत्र को बड़ी सौगात देते हुए असंभव कार्य को संभव कर दिखाया है। बहुप्रतीक्षित रामगढ़ से कोटाडोल मार्ग के लिए शासन की ओर से बड़ी राशि मंजूर की गई है जिससे छाीसगढ़ से लेकर पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश तक के नागरिक गदगद हैं।
उल्लेखनीय है कि भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रामगढ़ से कोटाडोल तक काफी लंबे समय से पक्की सडक¸ की मांग की जा रही थी। रामगढ़ में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने क्षेत्रवासियों की मांग पर शीघ्र उक्त मार्ग को मूर्त रूप दिए जाने की घोषणा की थी। प्रदेश के मुखिया की घोषणा के अनुरूप वर्ष 2022-23 के द्वितीय अनुपूरक बजट में शामिल भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रामगढ़ से कोटाडोल मार्ग लंबाई 27.20 किलोमीटर निर्माण कार्य के लिए 46 करोड़ 95 लाख 66 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इस मार्ग के बनने से कटवार, कुदरी, झापर, देवसिल, रौक, सीतापुर, सोनवही, मसर्रा, बडग़ांव, खोखनिया, मोंगरा, भुमका, खडग़वां, रामगढ़, नटवाही, कुहूकपूर, चुलादर, सिंघोर, उग्याव, सेमरिया, सलगवां सहित कई ग्राम के लोग लाभान्वित होंगे। लगभग 20 से 25 हजार की आबादी को इसका फायदा मिलेगा साथ ही एमसीबी और कोरिया जिले के निवासियों को इस मार्ग का लाभ मिलने के साथ पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र तक सडक¸ बनने से छाीसगढ़ से मध्यप्रदेश तक बस सेवाएं भी शुरू हो सकेंगी जिससे मुसाफिरों को बड़ी सहूलियत मिलेगी। विधायक कमरो ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र में रामगढ़ से कोटाडोल मार्ग में उबड-खाबड़ एवं जर्जर कच्ची सडक¸ होने से खासकर बरसात के मौसम में आवागमन में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। पूर्ववर्ती भाजपा शासन के समय से क्षेत्रवासी यहां पक्की सडक¸ की मांग कर रहे थे जिसे पूरा कर भूपेश सरकार ने असंभव कार्य को संभव कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि रामगढ़ से कोटाडोल मार्ग निर्माण होने से क्षेत्र के विकास में और तेजी आएगी। विधानसभा क्षेत्र में बहुप्रतीक्षित सौगात मिलने पर विधायक कमरो ने क्षेत्रवासियों की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें साधुवाद दिया है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply