अंबिकापुर@प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेशोत्सव के दौरान होंगे कई प्रतियोगिता

Share

अंबिकापुर,23 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। गौरीपुत्र नवयुवक सेवक संघ दर्रीपारा द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेशोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है। गणेशोत्सव के दौरान गौरीपुत्र नवयुवक सेवक संघ विभिन्न प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिए जाना जाता है। विगत वर्ष इस समीति ने गायन और डांस प्रतियोगिताओं का आयोजन कर विजेता प्रतिभागियों को इनाम दिया था। इसी की तर्ज पर इस वर्ष भी गणेशोत्सव के दौरान गायन और डांस प्रतियोगिता आयोजित की गई है। ये प्रतियोगिताएं 24 सितंबर से प्रारंभ होकर 27 सितंबर तक प्रतिदिन होगी। 24 सितंबर को गायन प्रतियोगिता होगी। डांस प्रतियोगिताएं तीन वर्ग में होगी। ये ग्रुप डांस, एकल प्रतिभागी के जूनियर और सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता होगी। डांस प्रतियोगिता 25 सितंबर से 27 सितंबर तक होगी। इन प्रतियोगिताओं में विजेता के लिए अधिकतम 51 हजार से 1लाख 10 हजार रुपए तक की पुरुस्कार की राशि रखी गयी है। सभी प्रतियोगिता खुले मंच पर आमजन के समक्ष होगी। 28 सितंबर को छाीसगढ के मशहूर लोक गायक दिलिप षडंगी के आर्केस्ट्रा भी आयोजन किया गया है। गणेशोत्सव एवं इस दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं को संपन्न करने में गौरीपुत्र नवयुवक सेवक संघ के गुरुप्रीत सिंद्धू, अनुराग सिंह, सुशांत सिंह, पवन चौधरी, राहुल कुमार, त्रिशांत सिंह, प्रांजल सिह, विकाश साहू, ललित सोनी, नवनीत तिवारी, हर्ष पांडे, अनुराग चौधरी, सिद्धार्थ सिंह, मयंक सिंह, मनीष सिंह, सर्द चौधरी, समीर चौधरी, अभीषेक ठाकुर, विवेक पांडे आदि सक्रीय हैं।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply