अंबिकापुर 22 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। स्थानीय पुलिस को बिना सूचना दिए उत्तर प्रदेश इटावा के क्राइम ब्रांच बताकर अंबिकापुर के मणिपुर थाना क्षेत्र में एक घर में घुसकर लोगों से अभद्र व्यवहार व मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट व अभद्र व्यवहार का कृत्य देखकर स्थानीय लोग काफी संख्या में वहां पहुंच गए। लोगों को देखते ही कथित रूप से खुद को उत्तर प्रदेश इटावा की पुलिस बता रहे लोग मणिपुर थाने पहुंचे। वहीं स्थानीय लोग भी मारपीट व अभद्र व्यवहार किए जाने की शिकायत लेकर थाने पहुंच गए। घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। वहीं सूचना पर पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा सहित काफी संख्या में पुलिस बल मणिपुर थाने में तैनात रहे। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड भी हुई है। मामले में पूछताछ जारी है। घटना को लेकर लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। लोगों के आक्रोश को देखते हुए मणिपुर थाना का मुख्य द्वार भी पुलिस ने बंद करके दिया है। मणिपुर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने बताया कि यूपी पुलिस द्वारा आने की सूचना नहीं दी गई थी। बिना स्थानीय पुलिस की मदद से यूपी पुलिस दर्रीपारा स्थित एक घर में घुसकर तलाशी कर रही थी। घर वालों द्वारा पुलिस से आईडी की मांग की गई तो विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। मामले की जांच की जा रही है।
Check Also
अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे
Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …