Share

अंबिकापुर@शहर की सफाई में अव्वल अम्बिकापुर अब मोबाइल की स्वच्छता पर करेगा काम

अंबिकापुर.22 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। शहर की सफाई के साथ-साथ अब अम्बिकापुर नगर निगम मोबाइल, कम्प्यूटर और टैबलेट जैसे उपकरणों के अनुपयोगी डाटा के सफाई का अभियान चला रहा है। इस अभियान के तहत लोगों को अपने मोबाइल में पड़े बेकार के डेटा और एप्लिकेशन को रिमूव करने और उपयोगी डाटा संरक्षित रखने की सलाह दी जा रही है। पहले चरण में स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं को मुहिम से जोडक़र जागरूक किया जा रहा है। नगर निगम को यह इनोवेटिव आइडिया भी एक 8 वीं की छात्रा ने दिया है। निगम के अधिकारियों ने बताया कि हम आज एक बड़े सफाई अभियान के लिए राजमार्गों पर उतरने के लिए पूरी तरह तैयार थे, लेकिन बारिश के कारण सभी लोग उपस्थित नहीं हो पा रहे थे, तभी होली क्रॉस विद्यालय के कुछ छात्रों ने अनोखी बात पर चर्चा शुरू की, इसके बाद हम अपने डिजिटल परिदृश्य को साफ करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। इस अनोखी सोच को राज्य शहरी विकास अभिकरण के साथ साझा कर ‘डिजिटल डिटॉक्स: ए स्टे-एट-होम स्वच्छता मिशन’ अभियान पूरे प्रदेश में प्रारंभ किया गया।

डिजिटल डिटॉक्स क्या है?

आपको आश्चर्य होगा कि हम बिना सोचे-समझे कितनी डिजिटल अव्यवस्था जमा कर लेते हैं अप्रयुक्त ऐप्स, भूली हुई फाइलें और यहां तक कि उपेक्षित फोल्डर भी। यह सब भंडारण लेता है और आपके उपकरणों को अधिक ऊर्जा का उपयोग करके अधिक मेहनत करने के लिए मजबूर करता है। इस डिजिटल अव्यवस्था को दूर करके, आप वास्तव में अपनी डिवाइस पर डिजिटल अपशिष्ट कटौती का अभ्यास कर सकते हैं। 


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply