Breaking News

चिरमिरी@लाहिड़ी महाविद्यालय में विश्व ओजोन दिवस का आयोजन हुआ

Share

चिरमिरी 21 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)।शासकीय लाहिड़ी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चिरिमिरी के वनस्पति शास्त्र एवं भूगोल विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 16 सितंबर 2023 को “विश्व ओजोन दिवस” मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुवात माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके पश्चात् ओजोन दिवस पर व्याख्यान का आयोजन किया गया , जिसमे कार्यक्रम की शुरुवात एम.ए. की छात्रा माहेनूर ने ओजोन की महत्ता पर प्रकाश डाला। इसी क्रम में अन्य छात्र -छात्राओं शीतल, विद्यावती ,अनुभवनाथ ने ओजोन  परत को बचाने के उपाय तथा सरोज तिर्की ने कविता का पाठ किया।महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. रामकिंकर पाण्डेय  ने ‘ओजोन परत के महत्व ‘पर  प्रकाश डालते हुए बताया कि ओजोन परत पृथ्वी और पर्यावरण के लिए एक सुरक्षा कवच का कार्य करती है तथा इसके बिना हम स्वस्थ जीवन कल्पना नहीं कर सकते है,परन्तु प्रौद्योगिकी के बढ़ते हुए कदमों के कारण ओजोन परत को लगातार नुकसान हो रहा है।जिसे बचाने के लिए हमे उचित और कुशल प्रयास करने होंगे।भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रदीप सिंह ने बताया की इस दिवस की परिकल्पना संयुक्त राज्य संघ की ओर से मॉन्ट्रियल समझौते (1987) के उपरांत की गई ,ओजोन के निर्माण ,उसकी रासायनिक अभिक्रियाओं तथा नष्ट होने की यांत्रिकी को समझाते हुए पराबैगनी किरणों के धरती पर आने से होने वाले नुकसान से सभी को अवगत कराया। अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. चंदन सोनी ने बताया की इस वर्ष का उद्देश्य ओजोन परत को स्थिर करना तथा जलवायु परिवर्तन में कमी लाना है। कार्यक्रम का मंच संचालन वनस्पति परिषद् के छात्र आशीष तिग्गा के द्वारा किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में भूगोल तथा वनस्पति परिषद् के सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही।ओजोन दिवस के अवसर पर पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में डॉ.उमाशंकर मिश्रा,सुश्री आयुषी राय ,सुश्री अंकिता जायसवाल, विजय बघेल,गिरिश दास,भागवत प्रसाद जांगड़े,चैतन्य निषाद,प्रियम्बदा शुक्ला आदि अध्यापकगण ,कर्मचारीगण तथा छात्रा -छात्राए उपस्थित रहे।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply