जम्मू@धमकी देकर नेताओं से वसूली करने के मामले में डीएसपी गिरफ्तार

Share

जम्मू,21 सितम्बर 2023 (ए)। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को यहां भ्रष्टाचार, जबरन वसूली और धोखाधड़ी के आरोप में एक पुलिस उपाधीक्षक (डिप्टी एसपी) को गिरफ्तार किया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलिस की एक टीम ने दो दिन श्रीनगर में पहले डिप्टी एसपी शेख आदिल मुश्ताक के घर की तलाशी ली। सूत्रों ने कहा, गिरफ्तारी से बचने के लिए वह घर से बाहर कूद गया था। उसके आवास से एक लैपटॉप की तलाशी के दौरान कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि बरामद किए गए थे। नौगाम पुलिस स्टेशन में अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई और उसे आज गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि एसपी साउथ के नेतृत्व में गठित एक एसआईटी मामले की जांच करेगी।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply