बैकुण्ठपुर/चिरमिरी@क्या कोयला, कबाड़ चोरी, शराब की दलाली से विकास संभव है?: बृजमोहन अग्रवाल

Share

  • कांग्रेस के भूपेश राज में देश का सबसे बड़ा अपराध का गढ़ बना छत्तीसगढ़:नारायण चंदेल
  • भूपेश सरकार और बैकुंठपुर की इंटरनेशनल विधायक की विदाई तय।

बैकुण्ठपुर/चिरमिरी 21 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। परिवर्तन यात्रा की सभा 19 सितंबर को बैकुंठपुर नगर पालिका कांप्लेक्स प्रांगण में आयोजित की गई।परिवर्तन यात्रा को कोरिया जिले अंतर्गत कुडेली ग्राम से सैकड़ों की संख्या में युवा मोर्चा और भाजपा द्वारा बाईक और चार पहिया वाहनों पर रैली की अगुआई करते हुए भाड़ी होते हुए बैकुंठपुर शहर लाया गया।भाजपा के परिवर्तन यात्रा के विश्राम पूर्व सभा आयोजित की गई।जिस सभा को सर्वप्रथम पूर्व गृह मंत्री राम विचार नेताम ने संबोधित करते हुए।मनेंद्रगढ़ कांग्रेस विधायक विनय जैसवाल पर निशाना साधते हुए कहा की जनाब विधायक जी शराब और कोयले के व्यवसाई बन चुके हैं। मछली के कांटे का जिक्र करते हुए कहा की वो तो मछली का कांटा था निकल गया पर भ्रष्टाचार का कांटा आसानी से नहीं निकलेगा।इसी क्रम में परिवर्तन यात्रा प्रभारी व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने परिवर्तन यात्रा की सभा को संबोधित करते हुए कहा की भूपेश सरकार और सरगुजा संभाग के सभी विधायकों की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है।उन्होंने कहा की बैकुंठपुर की जनता ने जिसे अपना नेता चुना था वो विधायक इंटरनेशनल विधायक बन चुकीं हैं।एक जननेता अपनी जनता के सुख दुख और खुशियों में हमेशा खड़ा रहता है।पर बैकुंठपुर विधायक के यहां तो बड़े बड़े डॉग रहते हैं।साथ ही न तो इन्हे अपने क्षेत्र की जनता का खयाल रहा और न ही उनका यहां के विकास से सरोकार रहा।नारायण चंदेल के द्वारा आधे घंटे सभा को भूपेश सरकार के कुशासन और भ्रष्टाचार सहित भाजपा के परिवर्तन यात्रा का उद्देश्य बताया गया तत्पश्चात सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री भईया लाल राजवाड़े ने कहा की जिस पैराशूट विधायक पर बैकुंठपुर की जनता ने अपना विश्वास जताया था आज उसी के द्वारा यहां के भोले भाले लोगों पर कुठाराघात किया गया है।उन्होंने कहा की विकास तो नही पर बैकुंठपुर विधायक ने विनाशलीला जरूर रचा है जिसका जवाब यहां का हर वर्ग देगा और पैराशूट विधायक को इनके गंतव्य की ओर विदा करेगा।परिवर्तन यात्रा के सभा संबोधन की कतार में कोरिया जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल ने आम जन को अवगत कराते हुए बताया की जिस तरह बैकुंठपुर की आम जनता का आशीर्वाद पाकर बैकुंठपुर विधायक अंबिका दीदी ने उन पर अन्याय पूर्ण जिला विभाजन का गहरा चोट मारा है वो भुलाया नहीं जा सकता कृष्ण बिहारी ने कहा की आज मातृत्व जिला कोरिया का व्यवसाय,व्यापार,विकास गर्त में जा पहुंचा उसका न्याय बैकुंठपुर की जनता अंबिका दीदी को यहां से बाहर का रास्ता दिखाकर करेगी।
अवगत करा दें की नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने प्रेस वार्ता में बताया कि भारतीय जनता पार्टी की दूसरी परिवर्तन यात्रा की शुरुआत 15 सितम्बर को जशपुर जिले से हुई है जो कई सौ किलोमीटर चलेगी और जो 40 विधानसभा और पूरे सरगुजा संभाग बिलासपुर संभाग तक जायगी। परिवर्तन यात्रा रैली बैकुंठपुर पहुंची परिवर्तन यात्रा के मुख्य उद्देश्य के साथ कांग्रेस सरकार की भ्रष्ट नीतियों का हवाला देते हुए नारायण चंदेल ने कहा  की 15 साल की भाजपा के रमन सरकार ने छत्तीसगढ़ में जो विकास का कार्य किया है।कांग्रेस के 5 वर्ष बीतने को है पर आज भी सिर्फ भाजपा द्वारा किया गया विकास ही चारो तरफ दिख रहा है। चंदेल ने कहा की भूपेश सरकार ने तो सिर्फ गुंडाराज अपराध को बढ़ावा और अपराधियों की संरक्षक बनकर रह गई है। राज्य के किसान भाई हों या युवा वर्ग राज्य की नारी शक्ति हो या बेटी सभी के साथ घोर अत्याचार किया है। नारायण चंदेल ने कहा की गंगाजल की कसम खा कर शराब बंदी पर धोखा और धार्मिकता का ढोल जैसे भूपेश के पैंतरे को जनता जान चुकी है।
भूपेश बघेल हवा में बात न करें धान समर्थन मूल्य 34 रुपए कहां से देंगे
पत्रकारों के सवाल पर चंदेल ने कहा की सरगुजा संभाग की सभी सीटों पर हम जीत दर्ज करेंगे और छत्तीसगढ़ में भाजपा के स्पष्ट बहुमत की सरकार बनाएंगे। उन्होंने धान समर्थन मूल्य की बातों को हवा हवाई कहते हुए कहा की भूपेश बघेल हवा में बात न करें धान समर्थन मूल्य 34 रुपए कहां से देंगे पहले किसान भाइयों को बताएं। परिवर्तन यात्रा के मुख्य अतिथि व प्रभारी नारायण चंदेल ने भूपेश सरकार में घटित कृत्य और शर्मसार करने वाली घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा की पाकिस्तान मुर्दाबाद कहने वाले युवक को जिस विशेष वर्ग ने सरे आम मौत के घाट उतार दिया था भूपेश बघेल आज तक उस परिवार से सिर्फ इसलिए नहीं मिले क्यूंकि विशेष वर्ग का वोट बैंक कहीं खत्म न हो जाए। उन्होंने कहा की भूपेश सरकार के राज में युवा तो ठगी का शिकार हुए ही हैं साथ ही बहन और बेटियां कार्यस्थल हो या स्कूल, घर हो या छात्रावास कहीं पर भी सुरक्षित नहीं हैं। प्रेसवार्ता में पूर्व आई ए एस व छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने बताया की भूपेश सरकार ने पी एस सी सहित अन्य भर्तियों में फर्जीवाड़े की लंबी फेहरिस्त बना कर रखी है।और योग्य युवाओं को धोखे में रखकर उन्हें छला है उनका शोषण किया है और मामले पर माननीय उच्च न्यायालय ने संज्ञान लिया है उसके बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस की भूपेश बघेल का सारा काला खेल आम जनता के सामने उजागर हो गया है जिसका जवाब आगामी चुनाव में युवा वर्ग हर हाल में देगा और भूपेश बघेल सरकार को उखाड़ फेंकेगा। परिवर्तन यात्रा 2023 में मुख्य रूप से  नेता प्रतिपक्ष एवं विधायक जांजगीर चांपा नारायण चंदेल, पूर्व गृह मंत्री एवं पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, परिवर्तन यात्रा प्रभारी मोती लाल साहू ,छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी, योगेश लांबा, यात्रा सहप्रभारी अनुराग सिंह देव, भाजपा प्रवक्ता नलिनीश ठोकने, पूर्व विधायक आरंग नवीन मारकण्डेय, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रविभगत, पूर्व कैबिनेट मंत्री भईयालाल राजवाड़े, भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल, विधानसभा प्रभारी चिन्टु राजपाल, विधानसभा विस्तारक विश्वनाथ साहू,उपस्थित रहे।
डोमनहिल के अमर कुंज ग्राउंड में आयोजित आमसभा में मुख्य वक्ता व प्रदेश के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल ने सभा से कांग्रेस सरकार की कमियों को गिनाई
जशपुर से प्रारंभ हुई दूसरी परिवर्तन यात्रा का आगमन मनेंद्रगढ़ विधानसभा के चिरमिरी में हुआ। डोमनहिल के अमर कुंज ग्राउंड में आयोजित आमसभा में मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल ने सभा से कांग्रेस सरकार की कमियों को गिनाई। भाजपा नेता श्री अग्रवाल ने परिवर्तन यात्रा के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि यह यात्रा कांग्रेस शासन की भ्रष्टाचार को उजागर करने के साथ क्षेत्र की जनता का विश्वास हासिल करने के लिए आयोजित की गई है। निगम क्षेत्र होने के बाद भी इस क्षेत्र का विकास नहीं के बराबर है क्या कोयला, कबाड़ चोरी, शराब की दलाली से विकास संभव है? जनता की सेवा हमारा मुख्य उद्देश्य है उन्होंने कांग्रेस सरकार को आडे हाथ से लेते हुए कहा कि पौने पांच साल में कांग्रेस ने सिर्फ घर-घर दारू पहुंचने का काम किया है शराब के घोटाले में एक वर्ष में 21 सौ करोड़ का घोटाला हुआ है तो आप खुद जान सकते हैं की 5 वर्षों में कितना हुआ होगा। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा पत्र में शराब बंद करने की घोषणा की थी पर जनता का विश्वास हासिल करने के बाद तो सरकार ने शराब बंद करने की जगह कोरोना काल में ऑनलाइन घर-घर शराब पहुंचाने की सेवा शुरू कर दी। सरकारी भर्ती में मंत्री सरकारी अधिकारी के बेटा बेटी को डिप्टी कलेक्टर बनाकर नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली पार्टी कांग्रेस है जिसे बदलना है।
परिवर्तन यात्रा का भव्य स्वागत
परिवर्तन यात्रा का सर्वप्रथम दुबछोला चौक में भव्य स्वागत भाजपा खड़गवां मंडल, भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा डोमनहिल सभा स्थल तक विशाल हजारों की संख्या में बाइक रैली का आयोजन कर परिवर्तन यात्रा को गगन भेदी नारो के साथ डोमनहिल ग्राउंड तक लाया गया। डोमनहिल में आयोजित विशाल आम सभा में स्वागत उद्बोधन में पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने सत्ताधारी विधायक को कोयला कबाड़ शराब दलाली में संलिप्त है सम्पूर्ण क्षेत्र के आवश्यक जनसुविधा के कामों को करने में यहा के कांग्रेस विधायक विफल रहे है, चारो ओर केवल लूट खसोट करने में यहाँ के कांग्रेसी विधायक व्यस्त है। उन्होंने कांग्रेस सरकार को भ्रष्टाचार से परिपूर्ण बताया तथा सत्ता परिवर्तन का आह्वान किया।
कांग्रेस ने पूरे प्रदेश को लूटने का पाप किया है
परिवर्तन यात्रा में शामिल भाजपा प्रदेश महामंत्री ओ पी चौधरी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार रेत सीमेंट कोयला शराब व्यापम जमीनी माफिया राज स्थापित किया है छत्तीसगढ़ में गांधी परिवार का एटीएम का पाप कांग्रेस ने ही किया है ऐसा कोई सगा नहीं जिसको कांग्रेस ने दगा नहीं इस सरकार को बदलना ही परिवर्तन यात्रा का उद्देश्य है 16 लाख गरीबों के घर को रोकने का काम 5 इसी सरकार ने किया प्रदेश के युवाओं को यदि पांच साल तक बेरोजगारी भत्ता देते तो युवा को डेढ़ लाख मिलता व्यापम में माफिया को घुसा दिया गया जहां अधिकारी बनने की चाह एवं अपने बच्चों के जीवन में शिक्षा के माध्यम से बदलाव लाने की कामना करते मां-बाप के अरमानों का इस सरकार ने गला घोट है गरीब किसान के बच्चे को मां बाप अपनी जमीन बेचकर रायपुर पढ़ने को भेजते हैं पर माफिया के लोग व्यापम में सिलेक्ट होते हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण कर स्व.अटल जी ने जो सपना देखा
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण कर स्वर्गीय अटल जी ने जो सपना देखा था उसे कांग्रेस की सरकार धूमिल कर रही है 15 साल में बुनियादी समस्याओं के समाधान का हमारी सरकार ने प्रयास किया कोरोना कल में जब दवा की जरूरत थी सरकार ने दारु को घर-घर पहुंचा दिया। सरकार के संरक्षण में शराब की धारा बह रही है हमने छत्तीसगढ़ पीएससी के में धांधली का आरोप लगा जांच की मांग मांग की थी उच्च न्यायालय ने उसे पर मोहर लगा दी है। करोड़ों में डिप्टी कलेक्टर बनाया गया अधिकारी के रिश्तेदार अधिकारी यह नए किस्म का भ्रष्टाचार है। छत्तीसगढ़ जिसे शांति का प्रतीक माना जाता रहा कांग्रेस सरकार ने उसे अपराध का टापू बना दिया है रेट कोयले का अवैध कारोबार संभाग के 14 विधायकों के संरक्षण में हो रहा है।
यह थे उपस्थित
सभा के दौरान परिवर्तन यात्रा प्रभारी मोती लाल साहू, प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव, पूर्व मंत्री राम सेवक पैकरा, पूर्व मंत्री भैया लाल राजवाड़े, भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल केसरवानी, कृष्ण बिहारी जायसवाल, सरगुजा युवा मोर्चा अध्यक्ष निश्चल प्रताप सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुशील सिंह, योगेश लंबा, संजय सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष डमरू बेहरा, वीरेंद्र सिंह राणा, मुकेश जायसवाल, कीर्ति वासो, अरुणोदय पाण्डेय, मनोज जैन सहित जिले के सभी भाजपा पदाधिकारी एवं हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply