नई दिल्ली @ कर्नाटक,गुजरात के बाद महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन की एंट्री

Share


अब तक चार लोगों में मिला कोरोना का नया वैरिएंट


नई दिल्ली,04 दिसम्बर 2021 (ए)
। कर्नाटक में विदेश से आने वाले लोग जांच से बचने के लिए अपनी गलत जानकारी एयरपोर्ट पर दर्ज करा रहे हैं। ऐसे 13 लोग सामने आए हैं, जिन्होंने गलत मोबाइल नंबर की जानकारी साझा की है। स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से अपील की है कि न ही अपना फोन बंद और न ही नॉट रीचेबल हों।
देश में ओमिक्रॉन का चौथा मामला सामने आया है। विदेश से मुंबई लौटे युवक में कोरोना के नए वैरिएंट की पुष्टि हुई है। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने बताया कि 33 साल का व्यक्ति जो विदेश से मुंबई के पास कल्याण डोंबिवली नगरपालिका क्षेत्र में लौटा, उसमें कोरोना के नए वैरिएंट की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि इसके ससाथ दिल्ली-मुंबई की फ्लाइट के 25 अन्य लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। संक्रमित के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है।
देश में ओमिक्रॉन का तीसरा मामला
आया सामने

गुजरात के जामनगर में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट का तीसरा मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक, व्यक्ति दो दिन पहले ही जिम्बाब्वे से भारत आया था। उसकी जांच रिपोर्ट में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई है।
सीएम ने दिए भीड़ प्रबंधन के निर्देश
कर्नाटक में ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए भीड़ प्रबंधन के निर्देश दिए गए हैं। सीएम बसवराज बोम्मई ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सभी स्कूल, कॉलेजों व अपार्टमेंट में भीड़ प्रबंधन के निर्देश दिए गए हैं। वहीं बृहत बेंगलूरू महानगर पालिका को भी निर्देशित किया गया है, अपार्टमेंट में होने वाले सार्वजनिक आयोजनों की निगरानी करें।
मुंबई में सात दिन का क्वॉरेंटाईन अनिवार्य
हाई रिस्क वाले देशों से मुंबई आने पर सात दिन का मरंटीन अनिवार्य कर दिया गया है। बीएमसी ने शनिवार को ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए यह आदेश जारी किया। साथ ही एयरपोर्ट प्रशासन को भी आगाह किया गया है कि वे विदेश से आने वाले सभी यात्रियों की जानकारी कंट्रोल रूम के साथ साझा करेंगे। इसके अलावा मुंबई मेयर ने बताया कि संक्रमित रोगों के लिए 10 एंबुलेंस स्टैंड बॉय में रखी गई हैं।
पांच साल से कम उम्र के बच्चों में खतरा ज्यादा
ओमिक्रॉन पर दक्षिण अफ्रीका में हुए अध्ययन में सामने आया है कि पांच साल से कम उम्र के बच्चों में ओमिक्रॉन का खतरा ज्यादा है। विशेषज्ञों का कहना है कि पहली और दूसरी लहर में कोरोना ने बच्चों व युवाओं को संक्रमित नहीं किया था, लेकिन तीसरी लहर में युवा इसकी चपेट में आए थे और अब ओमिक्रॉन के प्रांरभिक निष्कर्ष बता रहे हैं कि पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए यह खतरनाक साबित हो सकता है।
24 घंटे में कोरोना के 8603 मामले
आए सामने

भारत में पिछले 24 घंटे के अंदर 8603 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इस दौरान 415 लोगों की मौत की पुष्टि हुई तो वहीं 8190 लोग ठीक होकर घर लौट गए। अब देश में कोरोना के 99974 सक्रिय मामले बचे हैं।
क्वॉरेंटाईन प्रोटोकाल तोड़ने पर मुकदमा दर्ज
चंडीगढ़ में मरंटीन प्रोटोकाल तोड़ने पर एक युवती पर मुकदमा दर्ज किया गया है। स्वास्थ्य सचिव यशपाल गर्ग ने बताया कि युवती एक दिसंबर को युवती दक्षिण अफ्रीका से लौटी थी, उसका आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया था, जो निगेटिव आया था। इसके बाद भी युवती को मरंटीन रहने के लिए कहा गया था, लेकिन युवती दो दिसंबर को प्रोटोकाल एक होटल में गई थी। इसलिए उस पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं होटल संचालक से पिछले 15 दिन की ट्रैवल हिस्ट्री मांगी गई है।
सरकार ने की फोन बंद न करने की अपील
विदेशों से आ रहे नागरिक सरकार की चिंता तो बढ़ा ही रहे हैं बल्कि ऐसे लोग अन्य लोगों के लिए भी खतरा बनते जा रहे हैं। ऐसे में कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर ने लोगों से अपील की है कि जो लोग विदेश से भारत आ रहे हैं वे जिम्मेदार बनें और अपना फोन न ही बंद करें और न ही नॉट रीचेबल हों। उन्होंने बताया लोग एयरपोर्ट पर अपना गलत नंबर लिखवा रहे हैं। विदेश से आए 297 लोगों में से 13 लोगों ने अपने गलत नंबर दर्ज करवाए हैं।
लापता लोगों ने बढ़ाई चिंता
ओमिक्रॉन के खतरे के बीच दक्षिण अफ्रीका से लौटे यात्रियों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। दरअसल, ऐसे कई लोग सामने आए हैं, जो दक्षिण अफ्रीका से लौटे तो हैं, लेकिन उसके बाद से लापता हैं। बेंगलुरू से अब तक ऐसे 10 दक्षिण अफ्रीकी यात्रियों के लापता होने की खबरें सामने आ चुकी हैं।
जिला प्रशासन की चेतावनी
तमिलनाडु के मदुरै में जिला प्रशासन की ओर से वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए सख्ती का सहारा लिया गया है। यहां जिला कलेक्टर अनीश शेखर ने अभी तक वैक्सीन न लगवाने वाले लोगों को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है। जिला प्रशासन के आदेश के तहत एक सप्ताह में कम से कम एक डोज लगवाने को कहा गया है। इसके बाद एक भी वैक्सीन न लेने वाले लोगों के सार्वजनिक जगहों पर जाने पर पाबंदी लगा दी जाएगी। न तो वे लोग होटल में जा सकते हैं और न ही शॉपिंग मॉल या बाजार में जा सकेंगे।


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply