नामांकन के अंतिम दिवस नामांकन दाखिल करने दौड़ते दिखे प्रमुख दलों के नेता व प्रत्यासी,सत्ताधारी कांग्रेस व भाजपा में चुनाव लड़ने की ज्यादा उत्सुकता
महिलाओं के लिए भी अहम चुनाव,अध्यक्ष पद के लिए अधिकांश दिग्गजों ने अपने घर की महिलाओं को उतारा चुनाव में,बैकुंठपुर व शिवपुर चरचा नपा चुनाव होगा प्रदेश का सबसे अहम चुनाव
रवि सिंह –
बैकु΄ठपुर 04 दिसम्बर 2021(घटती-घटना)। चुनाव बहिष्कार के निर्णय का राजनीतिक दलों ने किया बहिष्कार, दाखिल किया नामांकन। नामांकन के अंतिम दिवस नामांकन दाखिल करने दौड़ते दिखे प्रमुख दलों के नेता व प्रत्यासी ऐसा लगा,ऐसा लगा इस दिन का कर रहे थे बेसब्री से इंतजार। सत्ताधारी कांग्रेस व भाजपा में बहिष्कार की बजाय चुनाव लड़ने की ज्यादा उत्सुकता, दोनों दलों ने बैकुंठपुर व शिवपुर चरचा के सभी वार्डो से अपने अपने प्रत्याशियों का कराया नामांकन। कांग्रेस और भाजपा ने प्रत्याशियों के नाम तय करने की सार्वजनिक सूचना के बगैर कराया नामांकन। बैकुंठपुर व शिवपुर चरचा नगरपालिका का चुनाव होगा प्रदेश का सबसे अहम चुनाव। सत्ताधारी दल की विधायक की छवि भी है दांव पर,भाजपा के लिए जीतना ही लक्ष्य। कई दिग्गजों की भी किस्मत लगी है दांव पर, कांग्रेस भाजपा के कई दिग्गज हैं मैदान में। महिलाओं के लिए भी अहम चुनाव, अध्यक्ष पद के लिए अधिकांश दिग्गजों ने अपने घर की महिलाओं को उतारा चुनाव में। अब सभी की निगाहें चुनावी परिणाम पर, जिला विभाजन व जिले के साथ अन्याय का मुद्दा भी होगा चुनावी मुद्दा।
अंततः सत्ताधारी दल कांग्रेस व भाजपा ने कोरिया जिले विभाजन के दौरान कोरिया जिले से साथ क्षेत्र विभाजन में हुए अन्याय को लेकर जारी विरोध व विरोध स्वरूप सर्वदलीय बैठक में लिए गए बैकुंठपुर व शिवपुर चरचा नगरपालिका चुनावों के बहिष्कार के निर्णय से खुद को अलग कर लिया वहीं इसका कारण प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री व प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री के उस आश्वासन को बताया गया जिसमें उन्होंने कोरिया जिलेवासियों को यह आश्वासन दिया है कि खड़गवां विकासखण्ड के लोग जहाँ शामिल होना चाहेंगे उन्हें इसकी छूट होगी और केवल इसी आश्वासन को आधार मानकर कई माह से जारी विरोध और बहिष्कार को भूलकर दोनों प्रमुख दलों ने अपने अपने दलों के प्रत्याशियों को नामांकन के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय के लिए कुच करा दिया गया वहीं दोनों प्रमुख दलों से इक्षुक व घोषित प्रत्याशियों की भी जल्दबाजी देखते बन रही थी जैसे उन्हें इस पल का ही इन्तेजार बेसब्री से था बहिष्कार केवल दिखावा था। आज नामांकन किया जाना है और चुनाव बहिष्कार का निर्णय वापस ले लिया गया है यह सूचना मिलने भर की देरी थी प्रत्यासी दौड़ते जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे जो साबित कर गया कि चुनाव बहिष्कार से ज्यादा चुनाव लड़ने की उत्सुकता सभी मे ज्यादा थी।
दोनों प्रमुख दलों में पहले से ही तय कर लिए गए थे प्रत्याशियों के नाम व वार्ड
बैकुंठपुर व शिवपुर चरचा नगरपालिका चुनाव के बहिष्कार की सर्वदलीय घोषणा के बीच ही पहले से ही प्रत्याशियों के नाम दोनों प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस ने तय कर लिए थे यह भी बात सामने आई,बताया जा रहा है अंदर ही अंदर सभी कुछ तय किया जा चुका था और केवल बहिष्कार से पीछे हटने के निर्णय को लेकर असमंजस था और जैसे ही बहिष्कार को समाप्त कर चुनाव लड़ने का अनुरोध यह कहते हुए सत्ताधारी दल कांग्रेस की तरफ से सामने आया कि कोरिया जिले के साथ अन्याय नहीं होगा दोनों दलों ने अपने अपने प्रत्याशियों को नामांकन के लिए रवाना कर दिया।
चुनाव में होगा रोचक मुकाबला,संसदीय सचिव बैकुंठपुर विधायक की छवि
लगी है दांव पर
जिला विभाजन में कोरिया जिले के साथ अन्याय व क्षेत्र विभाजन में कोरिया जिले को प्रदेश के छोटे जिलों में शुमार किये जाने को लेकर कोरिया जिलेवासी खासे नाराज हैं वहीं जिले में विभाजन उपरांत अब दो ही नगरपालिकाएं शेष भी रह जा रहीं हैं और दोनों में ही चुनाव भी हैं ऐसे में जब सत्ताधारी दल भी चुनाव के मैदान में है और सरकार पर ही जिले की उपेक्षा का आरोप है ऐसे में जिलेवासी चुनाव में किसे विजेता बनाते हैं यह देखने वाली बात होगी वहीं सत्ताधारी दल की विधायक व सरकार में संसदीय सचिव की भी छवि दांव पर होगी क्योंकि जिले के दोनों नगरपालिकाओं में उन्हें कांग्रेस को जीत भी दिलानी होगी और जिलेवासियों की नाराजगी से भी पार्टी को बचाना होगा।
भाजपा के लिए खोने को कुछ नहीं,बहोत कुछ पाने की चाहत में उतरेगी चुनावी मैदान में
भाजपा के लिए इस चुनाव में खोने को कुछ भी नहीं है और पाने के लिए बहोत कुछ क्योंकि जिला विभाजन का मुद्दा यदि हावी रहा जिलेवासी सहित दोनों नगरपालिकाओं के लोग यदि नाराज बने रहे तो दोनों नगरपालिका में भाजपा को कब्जा करना आसान होगा और भाजपा भरशक प्रयास भी करेगी कि जिलेवासियों की नाराजगी जिला विभाजन को लेकर कायम रहे जिससे उसे चुनाव में जीत दर्ज करने में आसानी हो।
महिला प्रत्याशियों की चुनाव में है जबरदस्त उपस्थिति
जिले के दोनों नगरपालिकाओं में इसबार महिला प्रत्याशियों की जबरदस्त उपस्थिति देखी जा रही है,दोनों ही नगरपालिकाओं में अध्यक्ष का पद महिला के लिए आरक्षित होना इसकी प्रमुख वजह है ऐसा बताया जा रहा है वहीं दोनों नगरपालिकाओं के वह सभी इक्षुक उम्मीदवार जिन्हें जरा सी भी अध्यक्ष पद की लालसा थी वह खुद चुनाव में लड़ रहा हो या न लड़ रहा हो अपने घर की महिलाओं को चुनाव में बतौर प्रत्यासी जरूर उतार रहा है जिससे अध्यक्ष पद पर उसकी दावेदारी बनी रहे और उसका कब्जा कायम हो सके और ऐसा केवल एक ही दल में नहीं दोनों प्रमुख दलों में देखा जा रहा है जहाँ महिला प्रत्याशियों को ही ज्यादा तवज्जो प्रत्यासी बनाये जाने समय दी गई है।
कई दल अभी भी चुनाव बहिष्कार के फैसले पर अडिग
जिले के विभाजन और कोरिया जिले के साथ हुए अन्याय को लेकर सर्वदलीय बहिष्कार के निर्णय से सत्ताधारी दल कांग्रेस व भाजपा के पीछे हटकर चुनाव लड़ने के निर्णय को अन्य दलों ने जिसमें गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी सहित आप पार्टी ने जिले के साथ हुए अन्याय के विरुद्ध जारी लड़ाई को कमजोर करने वाला निर्णय बताया और दोनों प्रमुख दलों को जनता के साथ विश्वासघात करने वाला बताया वहीं उन्होंने बहिष्कार के निर्णय पर कायम रहते हुए जिले के साथ न्याय के लिए लड़ते रहने की बात कही।
अंतिम दिन दोनो नगरीय निकायों से 172 अभ्यर्थियों ने जमा किया नाम निर्देशन पत्र
नाम निर्देशन पत्र लेने एवं जमा करने का अंतिम दिन दोनो नगरीय निकायों से कुल 172 अभ्यर्थियों ने जमा किया नाम निर्देशन पत्र राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2021 हेतु समय-अनुसूची के अनुसार नाम निर्देशन पत्र लेने एवं जमा करने की अंतिम तिथि आज 3 दिसंबर निर्धारित रही। नामांकन दाखिल करने की समय अवधि में नगरपालिका परिषद बैकुण्ठपुर के लिए 96 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया। उल्लेखनीय है कि नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर के 116 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिए थे। इसी तरह नगरपालिका परिषद शिवपुर-चरचा के लिए 76 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिये और जमा किये। उल्लेखनीय है कि नगरपालिका परिषद बैकुण्ठपुर के 20 वार्ड एवं नगरपालिका परिषद शिवपुर-चरचा के 15 वार्ड के लिए निर्वाचन होगा। नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर में 20 वार्डों के लिए 20 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। नगर पालिका परिषद शिवपुर चरचा में 15 वार्डों के लिए 19 मतदान केंद्र बनाये गये हैं।
इन प्रत्याशियो पर लोगो की रहेगी नजर
बैकुंठपुर में भी नामांकन भरने पहुंचे काफी लोग, भाजपा कांग्रेस के उम्मीदवार अभी तक नही पहुंचे उम्मीदवार, नाम फाइनल करने में रात भर दोनो दलों के की है काफी मशक्कत। भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल अपने साथ बैकुंठपुर के सभी वार्डो के उम्मीदवारों को लेकर कलेक्टर कार्यालय नामांकन भरने पहुंचे, जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर श्याम धावड़े को सौंपे सभी के नामांकन। भाजपा ने चरचा शिवपुर के सभी वार्डो के उम्मीदवारों ने भरा नामांकन, रिटर्निंग अफसर ज्ञानेंद्र सिंह ठाकुर ने लिया नामांकन। भाजपा से पूर्व नपा अध्यक्ष व भाजपा जिला उपाध्यक्ष शैलेश शिवहरे की पत्नी श्रीमति नमिता शिवहरे पहुंची नामांकन भरने, उनके साथ कुछ और वार्ड के उम्मीदवार भी भर रहे है नामांकन। कांग्रेस से युवा के नेता आशीष डवरे अपनी पत्नी के साथ पहुंचे नामांकन भरने, भाजपा से पूर्व नपा अध्यक्ष शैलेश शिवहरे, मंडल अध्यक्ष भानू पाल भी पार्षद के लिए नामांकन भरने पहुँचे। पूर्व जिला अध्यक्ष, पूर्व नपा अध्यक्ष स्व तीरथ गुप्ता की पत्नी श्रीमती नूरजहाँ पहुंची नामांकन भरने, संभवतः बैकुंठपुर के 12 नंबर वार्ड से भर रही है नामांकन।