तहसीलदार ने तीन दिवस के भीतर कजा खाली करने का दिया निर्देश
लखनपुर,20 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। लखनपुर विकासखंड के ग्राम बेलदगी के सड़क किनारे शासकीय भूमी मे दुसरे गांव के ग्रामीण द्वारा शासकीय भूमि में कज़ा कर अवैध रुप से पक्के का मकान बनाया जा रहा था। ग्राम बिलगी के ग्रामीणों द्वारा राजेश का विरोध किया जा रहा था और कजाधारी को मकान बनाए जाने से पूर्व में मना किया गया था। परंतु कजाधारी के द्वारा निरंतर मकान निर्माण किया जा रहा था। बड़ी संख्या में ग्राम बेलदगी के ग्रामीण तहसील कार्यालय पहुंचे और शासकीय भूमि को कजा मुक्त कराने प्रभारी तहसीलदार नीरज कौशिक को आवेदन दिया। तत्काल लखनपुर प्रभारी तहसीलदार नीरज कौशिक ने कजा धारी ग्रामीण को ग्रामीणों के सामने बुलाकर तीन दिवस के भीतर शासकीय भूमि से कजा हटाये जाने का निर्देश दिया है। निर्देश का पालन नहीं करने पर वैधानिक कार्यवाही की बात कही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम कोसांगा और बेलदगी के सीमा स्थित चेन्नई पुलिया के बगल सड़क किनारे कोसगा निवासी राकेश दास पिता चौक दास के द्वारा जमीन कजा कर मकान बनाया जा रहा था ग्रामीणों के द्वारा उक्त ग्रामीण को शासकीय भूमि में मकान बनाए जाने से मना किया गया परंतु उक्त ग्रामीण के द्वारा ग्रामीणों के मना करने के बाद भी मकान निर्माण किया जा रहा था विगत दो दिन पूर्व ग्रामीणों के द्वारा उक्त निर्माणधीन मकान के कुछ हिस्से को गिरा दिया गया। 20 सितंबर दिन बुधवार को लखनपुर तहसील कार्यालय पहुंचे प्रभारी तहसीलदार डिप्टी कलेक्टर नीरज कौशिक को आवेदन देकर शासकीय भूमि से कजा खाली कराए जाने की मांग की। तत्काल ग्रामीणों के सामने कजाधारी को बुलाकर तीन दिवस के भीतर कज़ा हटाए जाने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान सरपंच कर्म सिंह, उपसरपंच नंद कुमार,राजाराम यादव, मुन्ना दास, चंद्रशेखर राजवाड़े, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …