सीहोर@फाइनेंस कंपनी की दबंगई

Share


हथियार के साथ उपभोक्ता के घर पहुंच कर की गुंडागर्दी
अपहरण का प्रयास भी, परिवार दहशत में


सीहोर,19 सितम्बर, 2023 (ए)।
जिले के इछावर में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों की गुंडा गर्दी का मामला सामने आया है। जहां हथियार लेकर उपभोक्ता के घर पहुंच कर मारपीट करने एवं अपहरण करने का प्रयास किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वहीं पीडç¸त परिवार की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, लोन की किस्त जमा नहीं करने पर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी उपभोक्ता के घर हथियार लेकर पहुंचे। जहां कर्मचारियों ने जमकर गाली गलौज करने के साथ अपहरण करने का प्रयास किया। वहीं कंपनी के कर्मचारियों ने हथियार से उपभोक्ता की पत्नी को भी धमकाया।
पीडç¸त राकेश ने बताया कि, वो दिवाडिया स्थित दुकान पर था तभी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी बंदूक कट्टे के साथ आए और मारपीट कर अपहरण करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा, मुझे ग्रामीणों ने बचाया। मैं अपनी पारिवारिक स्थिति के करण किश्त जमा नहीं कर पाया था। पीडç¸त ने कहा कि मेरी जान को खतरा है मेरे साथ बहुत ही अमानवीय व्यवहार किया है।
वहीं पीडç¸त ने मामले में कार्रवाई को लेकर इछावर थाना सहित एसपी मयंक अवस्थी को भी आवेदन दिया है। मामले में एसपी मयंक अवस्थी ने थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश कार्रवाई करने के लिए कहा है।


Share

Check Also

जयपुर@ जिस आईपीएस को झारखंड में चुनाव ड्यूटीपर होना था,वे जयपुर में चाय पार्टी करते मिले

Share जयपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। चुनाव आयोग ने राजस्थान के एक आईपीएस अधिकारी को निलंबित …

Leave a Reply