अम्बिकापुर 04 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। शहर की सेवा भावी बहनो द्वारा थोड़ी सी बचत करके विगत 3 साल से सेवा किटी समूह चलाया जा रहा है। निरन्तर कार्य से प्रभावित होकर सेवा भावी बहने जुड़ रही है, भोजन का सम्मान करने भोजन की बर्बादी को रोकने, और जरूरतमन्दों को इसका लाभ मिल सके, इस उधेश्य से सेवा किटी समूह की बहनो ने, गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में, शहर के हर शादी घर मे एक बोर्ड दिया, होटल मयूरा में नगरपालिका निगम के महापौर, डाक्टर अजय तिर्की ने वृक्षमित्र ओमप्रकाश अग्रवल,की उपस्थिति में अभिषेक अग्रवल जी को बोर्ड सौपते हुवे, समूह के इस सराहनीय पहल की प्रशंसा की एवं उन्होंने समूह को सुझाव दिया कि एक पत्र उन्हें भी दिया जाए ताकि नगरपालिका निगम की समिति में भी इसकी जानकारी देकर अन्न के सम्मान करने लोगो मे जागरूकता लां सके, शहर में इस तरह के होर्डिंग बोर्ड को भी प्राथमिकता से लगाने की सहमति दी, अलंकार ग्रीन में साम्य के सम्पादक विजय गुप्त ने रंजय स्वर्णकार को बोर्ड सौपते हुवे, कहा कि हम सब भोजन को अन्नपूर्णा कहते है भोजन से पहले प्रणाम करते है , फिर पार्टियों में जरूरत से ज्यादा भोजन लेकर क्यों डस्ट बिन में डालते है, कुछ देशों में अन्न की बर्बादी में पेनाल्टी होती है,हमारे देश मे जरूरतमंद लोग कुपोषित है, सेवा किटी समूह के इस प्रयास की सराहना की, रंजय स्वर्णकार जी ने इसी तरह का बोर्ड और बनवाकर अपने संस्थान में रखने की बात कही, वृक्षमित्र ओमप्रकाश अग्रवल जी ने ग्रेंड बसंत की रुक्मणि देवी अग्रवाल को बोर्ड सौपते हुवे कहा कि इस बोर्ड को देखकर मैं भावुक हो गया, निश्चित ही जो भी इस पंक्ति को पढ़ेंगे, एक बार अन्न का सम्मान करते हुवे अन्न की बर्बादी को निश्चित ही रोकेंगे, अनंगपाल दीक्षित जी ने होटल पंचानन के संचालक कांत दुबे जी को बोर्ड सौपते हुवे,कहा कि बहुत ही अच्छी पहल, अक्सर देखा जाता है कि घर का बचा भोजन हम सब खाते है, पर पार्टी में जाकर जरूरत से ज्यादा भोजन थाली में लेकर, नही खा पाते और डस्टबिन में डाल देते है, ऐसा क्यों, सभी को जागरूक होने की जरूरत है, और अन्न का सम्मान करना और जरूरतमन्दों तक भोजन पहुँचें इसको भी समूह प्रयास करे, कांत दुबे जी ने कहा कि ये समय की जरूरत है, जो आज सेवा किटी समूह ने बीड़ा उठाया, पार्टियों में अन्न का फेंका जाना हमसब को देखकर बहुत दु:ख पहुंचता है, हो सकता है इस संदेश को देखकर,सभी लोग भोजन जरूरत के अनुसार ही लेंगे, और अन्न की बर्बादी को रोकेंगे।
सभी का स्वागत करते हुवे ग्रुप की संस्थापिका वन्दना दत्ता ने 3 वर्ष से लगातार समूह के द्वारा किये जा रहे कार्य की जानकारी दी, संदेश बोर्ड को सौपने के इस आयोजन में समूह की सदस्य सन्तोष पांडे, नीलिमा गौयल, किरण अग्रवाल, रेखा इंगोले, चयति अग्रवाल, गा यात्री सुल्तानिया, लिलि बसु रॉय, नमिता चावला, सरिता भाटिया, स्निग्धा मित्रा, रश्मि गुप्ता, स्मिता तिवारी भी उपस्थित रही, कार्य से प्रभावित होकर, श्रीमती रुक्मणि देवी अग्रवाल, संजीता स्वर्णकार, शारदा अग्रवाल ने भी सेवा किटी की सदस्यता ली, समूह द्वारा और बोर्ड शादी घरों में शीघ्र ही सौपे जाएंगे शहर की सेवा भावी बहनो ने ये जिम्मा लिया कि हर शादी घर से जो साफ खाना बचेगा उसे सूचना मिलने पर लेकर जरूरतमन्दों को बांटा जाएगा, जिसमे शहर के सेवा भावी युवक एवं सदसयो के सम्प्रर्क नम्बर होटल संचालकों को दिया गया।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …