कोरबा,18 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। कोरबा जिला मेडिकल कॉलेज के स्वास्थकर्मियो पर पुनः एक बार लापरवाही का आरोप लगा हैं। बताया जा रहा हैं की अस्पताल मे इलाज कराने पहुंचे मरीज को मेडिकल कर्मचारी ने भर्ती करने से साफ़ इंकार कर दिया। उनके द्वारा विश्वकर्मा पूजा के मौके पर डॉक्टरों की छुट्टी होने की बात कहकर मरीज को भर्ती करने से साफ़ इंकार कर दिया गया। सही समय में इलाज नहीं मिलने से एक दिन बाद युवक को मृत्यु हो गई जिसपर मरीज के पिता ने अस्पताल के कर्मचारियों पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार ग्राम गोढ़ी में निवासरत सुरतुराम के 21 वर्षीय पुत्र विश्वनाथ की तबियत अचानक बिगड़ गई। उसके हाथ-पैर में दर्द और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। उसने आरोप लगाते हुए बताया की रविवार को शाम के वक्त वह अपने बेटे की इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचा। परन्तु इलाज करने के बजाए अस्पताल कर्मचारी ने ये कहकर उन्हें साफ़ इंकार कर दिया कि अस्पताल में कोई डॉक्टर उपस्थित नही है। उस वक¸्त अस्पताल में मौजूद नर्सो ने भर्ती करने से साफ इंकार कर दिया। अस्पताल कर्मचारी द्वारा दुर्व्यवहार करने से आहत पिता अपने पुत्र को लेकर घर लौट गया। इलाज नहीं मिलने पर विश्वनाथ की हालत और बिगड़ गई। दूसरे दिन उसे पुनः अस्पताल लेकर पहुंचा जहां चिकित्सकों ने उन्हें जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया। पिता का कहना है कि एक दिन पूर्व अगर उसे इलाज मिला होता तो शायद आज वह जिंदा होता। उन्होंने मामले की उच्च अधिकारीय जांच करने की मांग की है साथ ही दोषियों पर कार्रवाई करने की भी मांग की है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …