एसआईऔर दो सिपाही के खिलाफ एफ आईआर दर्ज, तीनों हुए सस्पेंड
ग्वालियर,18 सितम्बर 2023(ए)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस कर्मियों की शर्मनाक हरकत का मामला समाने आया है। क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवा रहे सटोरियों से पुलिस कर्मियों ने 23 लाख रुपए वसूलने का खुलाला हुआ है। सटोरिए की शिकायत पर तीनों पर सिरोल थाने में एफआईआर दर्ज कर सस्पेंड कर दिया गया है। ग्वालियर में क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवा रहे सटोरियों से सब इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों ने 23 लाख रुपए वसूले थे। पकड़े गए सटोरिए व उनसे वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों में से दो दतिया के हैं। इससे पूर्व दतिया के ड्रग तस्करों को भी ग्वालियर पुलिस ने एमडीएमए के साथ पकड़ा गया था, बाद में यह एमडीएमए यूरिया निकला और अब इस सैंपल की पुनः जांच के आदेश न्यायालय ने दिए हैं।
बता दें कि रात में सटोरियों को पकड़ने की कार्रवाई के दौरान एसआई और दो पुलिसकर्मियों ने 23 लाख 15 हजार रुपए एक खाते में डलवाए थे। सटोरिए ने यह रुपए 10.8 और 5.15 लाख की तीन किश्तों के रूप में ट्रांसफर किए थे। बताया जाता है कि दतिया निवासी आशीष रजक सहित 15 लोग गिरफ्तार हुए थे। क्राइम ब्रांच ने सिरोल थाना के एमके सिटी में सट्टा लगाते हुए पकड़ा था। वहीं अफसरों को जानकारी लगने पर देर रात सटोरिए पर केस दर्ज हुआ। जिसके बाद रुपए लेने के बाद भी कार्रवाई होने पर सटोरिए ने पुलिस के खिलाफ़ शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद एसआई मुकुल यादव, सिपाही राहुल यादव और विकास तोमर को सस्पेंड किया गया। वहीं सटोरिए की शिकायत पर तीनों पर सिरोल थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई।