Breaking News

अंबिकापुर,@तीज व्रत कर सुहागिनों ने मांगा अखंड सौभाग्य

Share


अंबिकापुर,18 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। हरितालिका तीज पर्व सोमवार को महिलाओं ने भक्तिभाव से मनाया। अखंड सौभाग्य की कामना का पावन व्रत तीज महिलाओं के लिए खास महत्व रखता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कभी माता पार्वती ने भगवान शंकर के लिए इस व्रत को किया था।
सुबह से ही महिलाएं तीज की तैयारी में लगी थी। पकवान, गुजिया बनाए गए। इसके बाद स्नान-ध्यान कर पूजा-अर्चना की गई। इस पर्व में महिलाएं निर्जला उपवास रखतीं हैं। हिदू पंचांग के अनुसार भादो मास के शुक्ल पक्ष के तृतीय तिथि को यह पर्व मनाया जाता है। नारी के सौभाग्य की रक्षा करने वाले इस व्रत को सुहागिन महिलाएं अपने अक्षय सौभाग्य और सुख की कामना के लिए करती है। इस पर्व में बालू से भगवान शंकर, गणेश और पार्वती की प्रतिमा बनाकर महिलाओं ने पूजा-अर्चना की। तीन व्रत को लेकर महिलाओं में खास उत्साह रहता है। इसके लिए पूर्व से ती तैयारी शुरू कर दी थीं। महिलाएं पूरे श्रृंगार कर व्रत करतीं हैं और पति की लंबी आयु की कामना करतीं हैं। महिलाएं अपने-अपने घरों के पास पास जगह-जगह एकत्रित होकर समूह बनाकर पूजा अर्चना कीं।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply