अम्बिकापुर,17 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)।अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित कमल फ्यूल के पास ट्रैक्टर और बाइक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं दूसरे युवक की हालत गंभीर होने पर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रजपुरी और लपपटरा के बीच कमल फ्यूल के पास 17 सितंबर दिन रविवार के दोपहर लगभग 3:30 बजे मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 15 ष्ठ 6839 में सवार होकर अंबिकापुर से लखनपुर की ओर जा रहे थे। लखनपुर से अंबिकापुर की ओर आ रहे हैं ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 15 ष्ठत्र 4322 में बाइक सवार जा टकराए ट्रैक्टर का पहिया युवक के ऊपर चढ़ने और सर में चोट लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया परिवर्तन यात्रा में शामिल होने जा रहे भाजपा नेताओं के द्वारा तत्काल लखनपुर पुलिस को इसकी सूचना दी गई। लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को उपचार हेतु लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये। सर में चोट लगने और पैर टूटने पर डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार उपरांत घायल युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। पुलीस ने मृतक युवक के शव को कजे में लेकर मरचुरी में रखवाया है। मृतक युवक और घायल की पहचान में लखनपुर पुलिस जुटी हुई है। प्रत्यक्ष दर्शियों द्वारा बताया गया कि बाइक सवार युवक नशे की हालत में थे और काफी तेज गति से वाहन चलाते हुए ट्रैक्टर वहांन से जा टकराए।
