अम्बिकापुर,17 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने रविवार को विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर ग्राम कतकलो में नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया। पूर्व में यह उप स्वास्थ्य केंद्र किराये के मकान में लग रहा था। करीब 28 लाख रुपए की लागत से निर्मित बहन के उदघाटन के साथ कतकलो के इस उप स्वास्थ्य केंद्र को स्वयं का विस्तारित भवन मिल गया है। भवन के उद्घाटन के दौरान ही एक गर्भवती महिला का एडमिशन इस उप स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के लिए हुआ। उद्घाटन के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने बताया कि हाल के 2 वर्षों के दौरान लुचकी से दरिमा के मध्य स्वास्थ्य सुविधाओं का बड़ा ढांचागत विस्तार किया गया है। इस दौरान इस क्षेत्र में 3 नए उप स्वास्थ्य केंद्र और करजी में 1 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना हुई है। दरिमा में नया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निर्माणाधीन है। उप स्वास्थ्य केन्द्र के लोकार्पण के उपरांत जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने कतकलो में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत बनने वाले सड़क का भूमिपूजन भी किया। इस सड़क के बन जाने से दरिमा रोड से कतकलो हायर सेकंडरी स्कूल, मौसम विज्ञान केंद्र, पंचायत भवन तक का मार्ग मुख्य बस्ती के साथ यातायात के लिए सुगम हो जायेगा। आज के इस लोकार्पण और भूमिपूजन कार्य के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री राकेश गुप्ता, पारस राजवाड़े, मो अनवर, रामसाय राजवाड़े के साथ ही ग्राम कतकलो, खाला, कंठी और नवा बांध के सरपंच और ग्रामीण भी मौजूद थे।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …