अंबिकापुर,16 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। सरगुजा संभाग के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने न्यूनतम वेतनमान और शासकीयकरण किए जाने को लेकर अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ के बैनर तले अंबिकापुर के राजमोहिनी भवन में बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में 11 दिसंबर को दिल्ली के लिए छाीसगढ़ से 2000 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका जाएंगे. जहां अपनी आवाज बुलंद करेंगे. आपको बताने की सरगुजा संभाग के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने अपने संगठन को मजबूत और एकजुट रहकर कार्य करने की दिशा में आगे बढ़ते हुए अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ के बैनर तले बैठक आयोजित की गई इस बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 11 दिसंबर को छाीसगढ़ सहित भारत देश के सभी राज्यों से दिल्ली के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं रवाना होगी. जहां केंद्र सरकार को अपनी मांगों से अवगत कराया जाएगा. इधर भारतीय मजदूर संघ की केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अंजली पटेल ने कहा कि महिलाओं को एक साथ संगठित करके सरकार को यह बताना चाहते हैं कि हम महिलाएं महिला बाल विकास के माध्यम से कार्य करते हैं. लेकिन न्यूनतम वेतन सहित शासकीय कारण नहीं किए जाने से हमेशा से एक चिंता बनी रहती है. जिसको लेकर हम केंद्र सरकार के पास 11 दिसंबर को दिल्ली के लिए रवाना होंगे. जिसमें सभी राज्यों से एक लाख से अधिक संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका शामिल होंगी और अपनी मांगों को केंद्र सरकार के सामने रखेंगी।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …