अब तक 417 करोड़ की संपत्ति हो चुकी है जब्त
रायपुर,15 सितंबर 2023(ए)। ऑनलाइन सट्टा एप मामले में ईडी ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। प्रवर्तन निदेशालय ने महादेव एप सट्टा के मुखिया सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल से संबंधित लोगों पर अपनी पकड़ मजबूत करना शुरू कर दिया है।
इस प्रकरण में पहले से ही पकड़े गए सीबी वर्मा उर्फ चंद्रभूषण वर्मा द्वारा ईडी को दी गई जानकारी के आधार पर रायपुर, भोपाल, मुंबई, कोलकाता में सघन सर्चिंग अभियान चलाया। इस दौरान सौरभ चंद्राकर के विवाह समारोह में फंडिंग करने वाले लोग भी अब ईडी के शिकंजे में आ गए हैं। ईडी ने अब तक 417 करोड़ रूपए की संपत्ति सीज की है, ये सभी संपत्तियां 39 अलग-अलग स्थानों से जब्त की गई है। जानकारी है कि आरोपी सौरभ चंद्राकर के विवाह में 200 करोड़ रूपए खर्च किया गया था। मेहमानों को लाने व ले जाने के लिए निजी जेट, होटल, महंगे गिफ्ट, वेडिंग प्लान, सजावट आदि पर बड़ी रकम खर्च की गई थी। चर्चा यहां तक है कि इस विवाह समारोह में करीब 112 करोड़ रूपए हवाला के माध्यम से आया था।
29 सितंबर तक जेल भेजे गए एएसआई समेत 4 आरोपी
महादेव आनलाइन सट्टा मामले में विशेष कोर्ट ने एएसआई चंद्रभूषण वर्मा समेत चारों को न्यायिक हिरासत 29 तक बढ़ा दी है। सतीश चंद्राकर, अनिल- सुनील दम्मानी को 10 दिनों की न्यायिक हिरासत खत्म होने पर सभी को आज दोपहर पुनः कोर्ट में पेश किया गया। सुनवाई के बाद विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट ने सभी को 29 तक जेल भेज दिया। वहीं दम्मानी भाइयों द्वारा प्रस्तुत जमानत याचिका पर 20 को सुनवाई होगी।
इससे पहले इनकी पेशी से पहले ईडी ने एक बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने भोपाल, कोलकाता और मुंबई में बड़ी रेड की है। इन ठिकानों से अब तक 417 करोड़ रूपए नगद सीज किया है।यह रकम महादेव सट्टे से हुई कमाई की मनीलाड्रिंग की गई है। यह जानकारी ईडी ने स्वयं ट्वीट कर दी है ।भोपाल से हमारे सूत्रों ने बताया कि चंद्रभूषण वर्मा से मिली जानकारी के आधार पर रायपुर भोपाल मुंबई कोलकाता में सर्चिंग अभियान चलाया था ।इस दौरान सौरभ चंद्राकर के विवाह समारोह में फंडिंग करने वाले लोग भी शिकंजे में आए हैं । अब तक ₹417 करोड रुपए की संपत्ति ईडी ने जब्त की। इसे 39 लोकेशन पर जब्त किया गया है। बताया गया है कि सौरभ चंद्राकर के विवाह पर सौ करोड़ से अधिक खर्च किए गए थे।इसके लिए 112 करोड रुपए हवाला के जरिए भेजे गए थे।
ईडी ने रायपुर और दुर्ग में छापेमारी के दौरान पी एम एल ए के तहत चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, हवाला कारोबारी अनिल और सुनील दम्मानी को गिरफ्तार कर 2 बार रिमांड पर लिया था। बीते दस दिनो में ईडी ने सीएम के सलाहकार विनोद वर्मा, उनकी पत्नी, दोनों पुत्रों और बहनोई से पूछताछ की है। इस आधार पर ईडी ने आज एएसआई वर्मा समेत चारों की जमानत पर आपत्ति की।इस बीच ऑनलाइन सट्टा एप के आरोपी संचालक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया था। दोनों आरोपी इस वक्त विदेश में हैं। वारंट जारी होने के साथ ही उन्हें भारत लाने की तैयारी शुरू कर दी है। ईडी ने इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए विदेश और गृह मंत्रालय समेत झारखंड, तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, एमपी और महाराष्ट्र के अलावा अन्य राज्यों को भेजी जानकारी है।हालांकि अब तक कहीं से कोई सुराग नहीं मिला है। ईडी ने इंटरपोल की मदद से रेड कार्नर नोटिस जारी करवाने की भी बात कही है।