वार्षिकोत्सव पर शहर में निकाली गई रानी दादी सती की भव्य शोभायात्रा

Share

  • स΄वाद्दाता-
    अम्बिकापुर ०३ दिसम्बर २०२१ (घटती-घटना)। सत्तीपारास्थित श्री रानी दादी सती मंदिर का वार्षिकोत्सव शुक्रवार को शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ। निशान कलश दादी की सुहाग पिटारी के साथ मंदिर से विशाल शोभायात्रा शुरू की गई। तीन दिवसीय पूजा प्रारंभ हो चुकी है। इसके अंतर्गत दादी सती का सवा लाख जाप व सवा मन मौली धागे से अभिषेक किया गया व शुक्रवार को दादी मां की भव्य शोभायात्रा पुराना बस स्टैंड डिपो ग्राउंड से निकाली गई जो अग्रसेन चौक, जय स्तंभ चौक, राम मंदिर रोड, कैलाश मोड़ होते हुए दादी मंदिर में संपन्न हुई। शोभायात्रा में मनमोहक झांकियां, दादी सती की भजनों की धुन के साथ सैकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया। एक रंग के वस्त्रों में महिलाएं व पुरुष नजर आए जो झांकी में आकर्षक का केंद्र रहे। शोभायात्रा में निशान उठाएं महिलाएं शोभायात्रा के साथ-साथ चल रहीं थीं।मारवाड़ी युवा मंच के साथ ही अन्य लोगो ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। शोभायात्रा के पश्चात मेहंदी उत्सव, राजस्थानी नृत्य एवं डांडिया उत्सव कोलकाता के प्रसिद्ध कलाकारों ने अपने मधुर भजनों के साथ संपन्न कराए। सभी कार्यक्रमों में शहर के दादी भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

Share

Check Also

अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे

Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …

Leave a Reply