नई दिल्ली@विशेष सत्र से पहले नई संसद पर फहराया जाएगा तिरंगा

Share

नए संसद भवन में शिफ्ट करने के लिए संसद का विशेष सत्र 19 से


नई दिल्ली,13 सितम्बर 2023 (ए)।
संसद के विशेष सत्र से एक दिन पहले नए संसद भवन के परिसर में झंडा फहराया जाएगा। 17 सितंबर को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला नए संसद परिसर में तिरंगा झंडा फहराएंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रह सकते हैं। पुराने संसद भवन को नए संसद भवन में शिफ्ट करने के लिए संसद का विशेष सत्र 19 सितंबर को आयोजित किया जाएगा।
इस बीच 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा है। भगवान विश्वकर्मा को सृजन का देवता होने के साथ-साथ दुनिया का पहला मूर्तिकार, वास्तुकार और इंजीनियर भी माना जाता है। इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी है। साथ ही मोदी सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाने का भी ऐलान किया है। इससे पहले 17 सितंबर को नई संसद पर तिरंगा फहराया जाएगा।
संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर तक चलेगा। सूत्रों के मुताबिक सरकार इस सत्र में एक देश, एक चुनाव बिल ला सकती है। साथ ही संसद के विशेष सत्र को लेकर विपक्ष आक्रामक है। हाल ही में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि बिना किसी चर्चा के विशेष सत्र की घोषणा कर दी गई।
विशेष सत्र के पहले दिन यानी 18 सितंबर को पुराने संसद भवन में ही बैठक होगी। इस दिन पुराने संसद भवन के निर्माण से लेकर अब तक की यादों पर चर्चा होगी। इसके अलावा नई संसद में संसदीय कर्मचारियों के लिए नया ड्रेस कोड लागू किया गया है। इसके मुताबिक, कर्मचारियों को कमल के फूल प्रिंट वाली गुलाबी शर्ट और खाकी पैंट और गुलाबी रंग की नेहरू जैकेट पहननी होगी। यह नया ड्रेस कोड नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी ने तैयार किया है।


Share

Check Also

जयपुर@ जयपुर हिट एंड रन मामले में तीन लोगों की मौत

Share मुआवजे को लेकर लोगों प्रदर्शन,आरोपी ड्राइवर को कांग्रेस ने किया निलंबितजयपुर,08 अप्रैल 2025 (ए)। …

Leave a Reply