डमरू बेहरा होंगे चिरमिरी के नए मंडल,पूर्व महापौर रह चुके हैं डमरू बेहरा
गलत कार्यप्रणालियों में लिप्तता मामले में भाजपा कभी भी अपने पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को माफ नहीं करती करती है,तय हुआ
क्या अन्य राजनीतिक दलों को भारतीय जनता पार्टी से सीख लेनी चाहिए?
चिरमिरी,13 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। भारतीय जनता पार्टी इस समय सबसे बड़ी राष्ट्रीय पार्टी बनकर उभर के सामने है और कहा जाता है कि सिर्फ बड़ी पार्टी बनने के पीछे पार्टी के अंदर की अनुशासन वाली उसकी नोटो है अनुशासन भाजपा पार्टी में बहुत जरूरी माना जाता है यही वजह है कि कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयों की खराब कार्यप्रणाली पर तुरंत उन पर कार्यवाही की जाती है कुछ ऐसी ही कार्यवाही का उदाहरण फिर से भारतीय जनता पार्टी ने पेश करते हुए चिरमिरी मंडल अध्यक्ष जिनका ऑडियो अवैध कारोबारी के साथ संयुक्त होने और अवैध कार्य में संलिप्तता को जाहिर करता हुआ जारी हुआ था वायरल हुआ था जिसके बाद तत्काल इन्हें मंडल अध्यक्ष पद से हटाया गया और उनके जगह चिरमिरी का नया मंडल अध्यक्ष डमरू बेहरा को बनाया गया डमरू बेहरा चिरमिरी नगर निगम के पूर्व महापौर रह चुके हैं और वर्तमान मंडल अध्यक्ष का ऑडियो वायरल होने के बाद जो बताया जा रहा है एक कोयला चोर के साथ बातचीत का ऑडियो है मंडल अध्यक्ष को पद से भाजपा ने हटा दिया है,वैसे ऑडियो में एक तरफ कोयला चोर है और एक तरफ भाजपा के तत्कालीन मंडल अध्यक्ष इसकी पुष्टि घटती घटना नहीं करता लेकिन कार्यवाही मंडल अध्यक्ष पर वायरल ऑडियो की वजह से ही हुई है जो बताया जा रहा है।
भाजपा अनुशासित पार्टी है राजनीतिक दल है उसने साबित किया
भारतीय जनता पार्टी अनुशासित राजनीतिक दल है और वह अनुशासन में ही अपने पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं को बांधे रखने का प्रयास करती है वह अनुशासनहीनता बर्दास्त नहीं करती है यह भाजपा जिला एमसीबी ने मंडल अध्यक्ष चिरमिरी को पद से हटाकर साबित कर दिया,वैसे मंडल अध्यक्ष को किन कारणों से हटाया गया उसकी वजह वायरल ऑडियो ही है यह भी पुष्टि घटती घटना नहीं करता है लेकिन तथाकथित कोयला चोर और मंडल अध्यक्ष भाजपा चिरमिरि के बीच बातचीत हुई थी और वह अवैध रूप से कोयला चोरी के मामले में बात हुई थी यह आरोप भाजपा के नेताओं ने भी पार्टी फोरम में उठाया था और उसके बाद ही यह कार्यवाही की गई है जो बताता है की भाजपा किसी भी स्थिति में अपने दल के अनुशासन को भंग नहीं होने देना चाहती। वैसे अब नई जिम्मेदारी डमरू बेहरा को मिली है और पार्टी उनसे मंडल चिरमिरी को मजबूत बनाने उम्मीद लगाई हुई है।
भाजपा के अनुशासन से अन्य दलों को भी लेनी चाहिए सीख,दोषपूर्ण क्रियाकलापों में रत लोगों को दिखाना चाहिए पार्टी से बाहर का रास्ता
भाजपा में चिरमिरी मंडल अध्यक्ष को पद से हटाकर अपने दल के भीतर के अनुशासन को साबित कर दिया अब अन्य दलों को भी भाजपा से सीख लेने की जरूरत है और अपने ऐसे पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए जिनकी कार्यप्रणाली कभी दोषपूर्ण पाई गई है,अब अन्य राजनीतिक दल ऐसा करते हैं वह अनुशासित हो पाते हैं यह देखने वाली बात होगी वैसे हर राजनीतिक दल में दोषपूर्ण कार्यप्रणाली वाले सदस्य शामिल हैं और सभी को भाजपा की तरह पार्टी में अनुशासन स्थापित करने ऐसे लोगों को बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए।