बिलासपुर,@वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने जब्त किए 33 लाख नगद7 हजार साडि़यां भी बरामद

Share


बिलासपुर,12 सितम्बर 2023 (ए)।
विधानसभा चुनाव को लेकर बिलासपुर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है। इस दौरान संदिग्ध लगने वाले लोगों की चेकिंग की जा रही है । इसी कड़ी में शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चेकिंग की गई । इस दौरान पुलिस ने 33 लाख रुपेय नगद समेत करीब 7 हजार साडç¸यां जब्त किया है।
जानकारी के मुताबिक शहर के तारबाहर, सिविल लाइन, कोनी, चकरभाठा और सीपत थाना क्षेत्र में बीती रात अभियान चलाया गया । जिसमें पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग दौरान नगद और साडç¸यां जब्त की गई । जिसमें सरकंडा थाना से 200 साड़ी, चकरभाठा से 719 साड़ी और 45 नग पेंट-शर्ट का कपड़ा, 20 नग सफारी का कपड़ा, सीपत से 102 साड़ी, समेत अन्य थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में साड़ी जब्त की गई है।


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply