अंबिकापुर,@विश्व साक्षरता दिवस पर शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन

Share


अंबिकापुर,12 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। पहचान कला एवं साहित्य समिति ने विश्व साक्षरता दिवस पर शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन वीरेंद्र प्रभा होटल में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ललिता श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि मीना शुक्ला सविता उपाध्यक्ष एवं गौरी शुक्ला के आतिथ्य में शुभारंभ किया गया। पुष्पा सिंह प्रेरणा ने अतिथियों का परिचय उनके उल्लेखनीय कार्यों के बारे में बताया। उन्हें मंच की सदस्यों ने बैच लगाकर, पुष्प गुच्छ ,स्मृति चिन्ह, पेन ,प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। मंच संचालक सुमन द्विवेदी ने कहा कि शिक्षिका ललिता श्रीवास्तव के साइंस विषय कठिन से कठिन पाठ का सरल तरीके से समझा कर सरल बना देती थी। मंच संचालिका तरुणा गर्ग एवं मनसा शुक्ला ने गुरु पर स्व रचित कविता कठिन राहो को सरल बनाया। आपने सत्य का बोध कराया है आपने, अंधकार भरे जीवन में प्रकाश फैलाया है। आपने, का वादन किया अपने उद्बोधन में ललिता ने कहा कि शिक्षक को सिर्फ परीक्षा पास करने के लिए नहीं पढ़ाना चाहिए बल्कि स्वयं शिक्षण अच्छे से ज्ञान प्राप्त कर बच्चों को पढ़ाई कराये। राज्यपाल पुरस्कृत सन 2006 की मीना शुक्ला ने कहा कि शिक्षण कार्य बहुत अच्छा कार्य है एवं आज भी मैं बालिका शिक्षा पर सदा सजक रहती हूं उनकी शिक्षा के लिए आर्थिक सहयोग का योगदान सदा आपको मिलता रहेगा गौरी शुक्ला ने रीडिंग कैंपेन से बच्चे की पढ़ाई रोचक हो जाती है एवं वह जल्दी सीख जाते हैं तथा जरूरतमंद बच्चों को अपने उन्हें उनके हिसाब से भी पढ़ाना और रोचक बनाना चाहिए।
मंच पर उपस्थित अतिथि से समिति की सदस्या शिक्षिका भावना सिंह ,नीतू यादव ,पुष्पा सिंह, मालतीशाक्य ,कंचन श्रीवास्तव ,अंजली माथुर मनसा शुक्ला एवं प्रेमलता गोयल का शिक्षा सम्मान से सम्मानित किया गया माधुरी दुबे,अनीता सिंह, सविता आईच ,गीता दुबे संतोष पांडे प्रिया गुप्ता ने राष्ट्रगान गाकर जय हिंद जय भारत घोष के के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply