कोरबा,11 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। कोरबा सीएसईबी चौकी अंतर्गत बुधवारी स्थित एटीएम में पहुंचे दो युवकों ने एटीएम कार्ड बदलकर 02 लाख रूपये की ठगी की तत्पश्चात दोनो ठग घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए । वारदात की सूचना मिलते ही सीएसईबी चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने इसकी सूचना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दी । जिस पर ठगी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की धरपकड़ के लिए जिलेभर में नाकेबंदी की गई । जिला पुलिस की टीम अलग-अलग क्षेत्र में आरोपियों की खोजबीन में जुट गई साथ ही साइबर सेल की टीम को भी एक्टिव करते हुए लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई । जिसके आधार पर उनकी खोजबीन सुरू हुई एवं जिले के सभी थानों चौकियों को अलर्ट करते हुए नाकेबंदी करने के निर्देश दिए गए साथ ही सीसीटीवी को चेक करने केदौरान पुलिस को जानकारी मिली आरोपी मारुति के स्विफ्ट डिजायर कार से पोहुंचे थे जिसकी सूचना सभी क्षेत्रों के पुलिस टीम को दी गई। मिली सूचना पर कटघोरा पुलिस ने नाकेबंदी कर सघन जांच प्रारम्भ कर दी । इस दौरान कटघोरा के प्रधान आरक्षक संदीप पांडेय, आरक्षक रमेश कश्यप व उनकी टीम ने कटघोरा के स्टेट बैंक के समीप निगरानी कर रहे थे तभी दो आरोपियों में से एक आरोपी अपनी कार से उतरकर बैंक की ओर बढ़ा तभी वहां पर तैनात आरक्षक रमेश कश्यप व उनके एक पुलिस साथी ने आरोपी को मौके पर धर दबोचा वही दूसरा आरोपी पोंडी उपरोडा की ओर भागा जहां सूचना के आधार पर बांगों पुलिस के प्रधान आरक्षक शिव परिहार ने दूसरे आरोपी को बांगों में गिरफ्तार किया। पुलिस ने एटीएम से ठगी करने वाले दोनों आरोपियों को महज दो घण्टे के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की । फिलहाल दोनों आरोपी हरियाणा के बताए जा रहे है एवं इनके पास से बड़ी संख्या में एटीएम कार्ड बरामद किया गया है और ठगी के दो लाख रुपये भी पुलिस ने इन आरोपियों से बरामद कर ली है।
Check Also
मनेन्द्रगढ़@होटल हसदेव इन के संचालक ने मंत्री के पीए से हस्तक्षेप करा अतिक्रमण हटाने दो दिन का समय मांगा पर हटाया नहीं
Share होटल हसदेव इन अतिक्रमण मामला,गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने प्रशासन पर निष्कि्रयता का लगाया आरोप …