बैकुण्ठपुर/मनेंद्रगढ़@मनेंद्रगढ़ क्लब बार में आखिर क्यों नहीं कर पाई आज तक आबकारी विभाग की टीम कार्यवाही?

Share

आर क्लब बार कार्यवाही के बाद जिला आबकारी विभाग अब सवालों के घेरे में
कोरिया जिले सहित एमसीबी जिले का संयुक्त जिम्मा सम्हाल रहा है आबकारी विभाग कोरिया
एमसीबी जिले के हर होटलों में परोसी जा रही है मध्यप्रदेश की अवैध रूप से लाई जा रही शराब
मनेंद्रगढ़ बार क्लब की कई बार आ चुकी है शिकायत सामने,फिर भी आज तक नहीं हुई कोई कार्यवाही

एमसीबी जिले के राष्ट्रीय राज्यमार्ग से लगे हर छोटे बड़े होटल हैं अघोषित बार
एमसीबी जिले में क्लब बार सहित अघोषित हर होटल बार को लेकर क्यों है आबकारी विभाग मौन?
किसका है मनेंद्रगढ़ में आबकारी विभाग पर दबाव,आखिर क्यों वहां शराब का कारोबार है फैला हुआ?
चिरमिरी में भी मध्यप्रदेश की शराब खपाए जाने का मामला लगातार रहता है सुर्खियों में वहां किसका है संरक्षण?

रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर/मनेंद्रगढ़,10 जुलाई 2023 (घटती घटना)
कोरिया जिले के पुलिस विभाग ने साथ ही आबकारी विभाग ने शहर के जिला मुख्यालय स्थित क्लब बार पर 6 सितम्बर बुधवार देर रात तक दबिश दी और उसके बाद वहां से अवैध रूप से रखी गई मध्य प्रदेश की शराब जब्त की भले ही मध्य प्रदेश की मात्र काम थी और क्लब बार संचालक पर अपराध भी दर्ज किया। पूरे मामले में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई, जिसे संयुक्त विज्ञप्ति बताया गया पुलिस सहित आबकारी विभाग की तरफ से और जिसमे किसी कार्यालय की कोई आधिकारिक मुहर नहीं दिखी जो यह स्पष्ट कर सके की विज्ञप्ति जारी किसने की है। कार्यवाही जो की गई वह निश्चित ही बड़ी कार्यवाही रही पर परिणाम छोटा निकला और इस कार्यवाही के बाद पुलिस सहित जिले के आबकारी विभाग ने पहली बार यह साबित भी कर दिया की सत्ता पक्ष का कोई नेता हो या विपक्ष का कार्यवाही के समय कार्यवाही महत्वपूर्ण होगी किसी का किसी दल से जुड़ाव नहीं देखा माना जायेगा। वैसे बैकुंठपुर की यह कार्यवाही संयुक्त कार्यवाही थी आबकारी विभाग के साथ पुलिस विभाग की और इस कार्यवाही के बाद आबकारी विभाग को लेकर एक सवाल जरूर खड़ा होता है की वह एक तरफ फिलहाल कोरिया जिला और नवीन जिला एमसीबी दोनो का कमान सम्हाल रहा है और उसने आज तक कोई बड़ी कार्यवाही नवीन जिले में नहीं की जो यह दर्शाता है की वह नवीन एमसीबी जिले में या तो कार्यवाही से डरता है या कोई बड़ा दबाव है जिसकी वजह से वह आज तक वहां किसी कार्यवाही बड़ी को अंजाम नहीं दे सका है, जबकि एमसीबी नवीन जिले में अवैध शराब का अवैध धंधा लगातार फल फूल रहा है मध्य प्रदेश की शराब वहां बड़े पैमाने पर खपाई जा रही है और जिसका मामला विधानसभा में भी उठा था जहां जिले के दोनो विधायक एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करते नजर आए थे। मनेंद्रगढ़ क्लब बार का लाइसेंस भी बैकुंठपुर क्लब बार से पहले का था या यह कहें मनेंद्रगढ़ को जब क्लब बार का लाइसेंस मिला किसी व्यक्ति को तब जाकर बैकुंठपुर में यह संभव हुआ जो कहा जा सकता है।

मनेंद्रगढ़ क्लब बार की शिकायत भी कई बार सामने आई की मध्य प्रदेश की शराब वहां खपाई जा रही है पर आबकारी विभाग की कोई दबिश नहीं हुई

मनेंद्रगढ़ क्लब बार की शिकायत भी कई बार सामने आई, राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर होने सहित मध्य प्रदेश की शराब वहां खपाई जा रही है यह भी खबरें आईं लेकिन वहां आबकारी विभाग कोई दबिश आज तक देने नहीं पहुंचा जो एक बड़ा सवाल है आबकारी विभाग के ऊपर क्योंकि संयुक्त रूप से आबकारी विभाग दोनो जिले का कमान सम्हाल रहा है और वह जहां जिस जिले में लगातार मध्य प्रदेश की शराब खपाई जा रही है बड़ी मात्रा में वहां कार्यवाही करने से बच रहा है जबकि वहां सबसे ज्यादा अवैध शराब का कारोबार हो रहा है और लगभग छोटे बड़े अधिकांश होटलों में बकायदा शराब परोसी जा रही है जिससे शासन को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है। आबकारी विभाग के साथ जिला पुलिस कोरिया की कोरिया जिले में की गई कार्यवाही जहां सराहनीय कही जा रही है वहीं जब आबकारी विभाग को लेकर यह देखा जा रहा है की वह एमसीबी जिले में वहां के मामले में मौन है तो सवाल उठना लाजमी है। वैसे बैकुंठपुर के मामले में राजनीतिक नजरिया भी वजह माना जा रहा है जो लोगों के बीच चर्चा का विषय है।

एमसीबी जिले में खासकर जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर आबकारी विभाग की नजर आज तक क्यों नहीं पड़ी?

एमसीबी जिले के जिला मुख्यालय के राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर स्थित,शहर के बस स्टेंड के आसपास स्थित अधिकांश होटलों में मध्य प्रदेश की शराब परोसी जा रही है साथ ही वहां आबकारी विभाग कभी दबिश दिया हो किसी ने सुना नहीं आज तक। छोटी मोटी कोरम पूरी करने की गई कार्यवाही के अलावा कोई ठोस कार्यवाही आबकारी विभाग नहीं कर सका है,शहर में जैसा की बताया जाता है अधिकांश होटलों में शराब अवैध रूप से उपलध कराई जाती है,संयुक्त रूप से दोनो जिले की जिम्मेदारी देख रहा आबकारी विभाग एमसीबी मामले में मौन क्यों है अब यह सवाल उसके लिए उसके गले की हड्डी जैसा है।

क्लब बार मनेंद्रगढ़ की शिकायतों के बाद भी आज तक वहां नहीं हुई कोई ठोस जांच कार्यवाही

क्लब बार मनेंद्रगढ़ की शिकायत कई बार हुई,राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर स्थित क्लब बार जबसे खुला है वह चर्चित रहा है अवैध मध्य प्रदेश से आने वाली अवैध शराब की खपत के लिए,विधानसभा में भी इसका मामला गूंजा है,अब आबकारी विभाग वहां क्यों जांच नहीं कर सका क्यों वह वहां कोई ठोस कार्यवाही तय नहीं कर सका यह बड़ा सवाल है। शिकायतों के बावजूद वहां किस दबाव के कारण आबकारी विभाग कार्यवाही नहीं कर रहा यह भी अपने आप में बड़ा सवाल है।

मध्यप्रदेश की सीमा से लगा हुआ है मनेंद्रगढ़ शहर,राज्य सीमा के करीब ही है एक मध्यप्रदेश की शराब दुकान, जहां से आती है शहर में शराब-सूत्र

मनेंद्रगढ़ शहर साथ ही एमसीबी जिला कई तरफ से मध्यप्रदेश राज्य की सीमावर्ती क्षेत्रों को छूता है,मनेंद्रगढ़ शहर में शराब बताया जाता है जो अवैध रूप से आती है वह मध्यप्रदेश के एक ऐसे शराब दुकान से आती है जो मनेद्रगढ शहर की सीमा से लगा हुआ जगह है और जो मध्यप्रदेश का एक कस्बा है,वहां शराब दुकान खोलने के पीछे की वजह भी छाीसगढ़ में शराब खपाना है जैसा की माना जाता है,मनेंद्रगढ़ शहर से मध्यप्रदेश के उस कस्बे वाली शराब दुकान की दूरी भी न्यूनतम है और जिसकी वजह से वहां से शराब शहर में लाना मुश्किल नहीं होता। इस तरह दूसरे राज्य की शराब शहर में परोशी जा रही है और सब कुछ जानकर भी आबकारी विभाग क्यों मौन है यह बड़ा सवाल है।वैसे मनेंद्रगढ़ शहर में शराब किस तरह खुलेआम अब अधिकांश होटलों में मिल रही है यह बात किसी से छिपी नहीं है लेकिन आबकारी विभाग नवीन जिले को लेकर आज तक क्यों कार्यवाही से बचता चला आ रहा है बड़ा सवाल यह है

कोरिया जिले में हुई कार्यवाही के बाद अब सभी जगह अवैध शराब बेचने वाले हो गए होंगे सतर्क,क्या अब एमसीबी में बड़ी कार्यवाही कर पाएगा आबकारी विभाग

कोरिया जिले सहित एमसीबी जिले का संयुक्त कमान सम्हाल रहा आबकारी विभाग कोरिया जिले में अवैध शराब मामले में कार्यवाही कर भले ही अपनी पीठ ठोक रहा है लेकिन क्या वह अब एमसीबी नवीन जिले में कोई बड़ी कार्यवाही कर पाएगा यह भी बड़ा सवाल है क्योंकि एमसीबी जिले सहित अब संयुक्त जिले में सभी अवैध शराब कारोबारी सतर्क हो चुके हैं जैसे ही उन्हे बैकुंठपुर में कार्यवाही की खबर मिली है जैसा बताया जा रहा है,अब क्या नवीन जिले में कोई सफलता चाहकर भी आबकारी विभाग हासिल नहीं कर पायेगा क्योंकि अब सभी सतर्कता के साथ काम करेंगे,वैसे सवाल यह भी है की नवीन जिले में विभाग क्यों सुस्ती दिखाता रहा क्यों वहां लगातार प्रकाशित खबरों के बावजूद वह कार्यवाही से बचता रहा,वैसे एमसीबी में किसी कार्यवाही से विभाग बचना ही चाहता है यह सूत्रों का दावा है,वहां विभाग कार्यवाही से पीछे हटने के ही मंशा में नजर आता है।

मनेंद्रगढ़ में क्या बंद होगी अघोषित जगह-जगह खुली अवैध शराब की दुकान?

कोरिया जिले में अवैध शराब मामले में कार्यवाही के बाद अब सवाल यह उठ रहा है आबकारी विभाग को लेकर की क्या चुनावी वर्ष चुनावी तैयारी केवल कोरिया जिले में ही आबकारी विभाग कर रहा है,क्या नवीन जिले जिसका भी कमान उसके पास है वहां कार्यवाही नहीं होगी जबकि वहां अधिकांश होटलों में शराब परोषी जा रही है जो सूत्रों का दावा है। यदि ऐसा होता है और वहां किसी बड़ी कार्यवाही को आबकारी विभाग अंजाम नहीं दे पाता है तो कोरिया जिले की कार्यवाही प्रेरित मानी जा सकती है यह भी सूत्रो का दावा है और जन चर्चा का विषय भी है,अब आबकारी विभाग नवीन जिले के जिला मुख्यालय में यदि बड़ी कार्यवाही कर पाता है तो साबित होगा की वह चुनावी तैयारी में लगा हुआ है और वह कड़ाई की मंशा में है।

एमसीबी में हुए 80 लाख के शराब घोटाले में भी आबकारी विभाग अभी तक है सवालों के घेरे में,प्लेसमेंट कर्मचारियों के वेतन से भी हो गई वसूली

नवीन जिले में एक शराब दुकान में 80 लाख का शराब घोटाला हुआ और जिसने घोटाला किया वह बच निकला,उसके घोटाले को विभाग ने पहले सभी शासकीय शराब दुकानों से दो दो लाख लेकर पूर्ति करने का प्रयास किया और जब उससे भी पूर्ति नहीं हुई विभाग ने प्लेसमेंट कर्मचारियों का वेतन ही रोक दिया जो तीन माह से उन्हे नहीं मिला है जो सूत्र ही बताते हैं,अब एक तरफ दो दो लाख प्रति दुकान भरपाई करवाना,वहीं वेतन से भी भरपाई करना क्या इससे विभाग अपनी छवि साफ सुथरी कर लेगा। वैसे बताया जा रहा है की वेतन नहीं मिलने से प्लेसमेंट कर्मचारी खासे नाराज भी हैं विभाग से क्योंकि उन्हे त्योहार पर भी वेतन नहीं मिला।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply