अनूपपुर@सड़कों पर राखड़ लोडकर ताबड़तोड़ दौड़ रहे हाईवा वाहन

Share


दुर्घटनाओं को दे रहे आमंत्रण
नियमों की उड़ा रहे धज्जियां


अरविन्द द्विवेदी
अनूपपुर,10 सितम्बर 2023 (घटती घटना)
विगत कई माह से राखड़ लोडिंग को लेकर लिए गए टेंडर जिसकी सप्लाई हाईवा वाहनों में खुले तौर पर लोड करके यातायात नियमों को धता बताते हुए सरेआम सड़कों पर राखड़ का डस्ट उड़ाया जा रहा है। जिसके कारण सड़क पर चलने वाले दो पहिया वाहन व राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर तीव्र गति से चलने वाली हाईवा वाहन लोड रखड़ का डस्ट आंखों में पड़ने के कारण अनियंत्रित होकर वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है। और रही नियमों की बात तो सभी नियम शिथिल हो जाते हैं जहां इस कार्य में शामिल ठेकेदार के द्वारा संबंधित विभाग थाना क्षेत्र अनूपपुर, अमलाई, चचाई जहां से होकर नियम विरुद्ध ताबड़तोड़ चल रहे यह राखड़ से लोड वहान चढ़ोारी प्रदान कर अपने गंतव्य की ओर निरंतर रवाना हो रहे है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले का कद्दावर नेता मंत्री जी का खासम खास इस कार्य का ठेका लिए हुए है। जिनके द्वारा सभी नियमों को ताक पर रखकर खुलेआम या फिर कहे सरेआम दो पहिया वाहन चालकों, यातायात के नियमों एवं वातावरण को प्रदूषित करने का कार्य उनकी आंखों में धूल झोंकर किया जा रहा है। वहीं धड़ल्ले से मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड चचाई एवं मोजर बेयर जैतहरी से राखड लोड करके शारदा ओसीएम साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड सुहागपुर खुली खदान को बंद करने या फिर कहें कि पाटने का कार्य किया जा रहा है।


Share

Check Also

GHATATI-GHATANA PAPER 13 APRIL 2025

Share GHATATI-GHATANA PAPER 13 APRIL 2025Download Share

Leave a Reply