दंतेवाड़ा , 02 दिसंबर 2021 (ए)। दन्तेवाड़ा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे लोन बर्राटू अभियान को गुरुवार 2 दिसम्बर को एक और बड़ी सफलता मिली है । इस अभियान से प्रभावित होकर दस लाख रुपये के इनामी दुर्दांत माओवादी दम्पति ने डीआईजी सीआरपीएफ विनय कुमार सिंह और दन्तेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव के समक्ष आत्मसमर्पण करते हुए मुख्य धारा से जुड़ गए है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुरुवार 2 दिसम्बर को डीआईजी सीआरपीएफ विनय कुमार सिंह और दन्तेवाड़ा एसपी के समक्ष टेकुलगुड़ा और मीनपा में सुरक्षा बलों पर हमला करने वाले दुर्दांत माओवादी दम्पति ने आत्मसमर्पण कर दिया है । दोनों माओवादियों पर शासन ने 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था । आत्मसमर्पित माओवादी पोज्जा उर्फ संजू माड़वी एवं लख्खे उर्फ तुलसी माड़वी पामेड़ एरिया कमेटी के सदस्य के रूप कार्यरत थे ।इसके अलावा पोज्जा प्लाटून नम्बर 9 का कमांडर भी था, वहीं तुलसी डीवीसी सुरक्षा दलम की कमाण्डर थी ।समर्पित इन माओवादी दम्पति पर 100 से अधिक सुरक्षा बलों की हत्या का मामला दर्ज है । इसके अलावा कई दर्जन बड़े हथियार लूटने और आगजनी के मामले भी दर्ज हैं । दन्तेवाड़ा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे लोन बर्राटू अभियान के तहत अब तक 119 इनामी सहित 459 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर चुके हैं।
Check Also
रायपुर,@ आईईडी की चपेट में आने से जवान हुआ घायल
Share रायपुर,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही …